• कांग्रेसी थामस बने लोक लेखा समिति के अध्यक्ष

    नई दिल्ली ! कांग्रेस को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद भले ही नहीं मिल सका है लेकिन संसदीय परंपरा के अनुरूप सरकार के वित्तीय लेन देन की समीक्षा करने वाली संसद की महत्वपूर्ण लोक लेखा समिति का अध्यक्ष उसके नेता केवी थामस को बनाया गया है। लोकसभा सचिवालय से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, संसद की दो अन्य वित्तीय समितियों प्राक्कलन समिति और लोक उपक्रम समिति का अध्यक्ष पद भारतीय जनता पार्टी को मिला है। ...

     नेता प्रतिपक्ष का दर्जा न पाने वाली कांग्रेस को राहत मुरली मनोहर जोशी बने प्राक्कलन समिति के अध्यक्षनई दिल्ली !   कांग्रेस को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद भले ही नहीं मिल सका है लेकिन संसदीय परंपरा के अनुरूप सरकार के वित्तीय लेन देन की समीक्षा करने वाली संसद की महत्वपूर्ण लोक लेखा समिति का अध्यक्ष उसके नेता केवी थामस को बनाया गया है। लोकसभा सचिवालय से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, संसद की दो अन्य वित्तीय समितियों प्राक्कलन समिति और लोक उपक्रम समिति का अध्यक्ष पद भारतीय जनता पार्टी को मिला है। पिछली सरकार के समय लोक लेखा समिति के अध्यक्ष रहे मुरली मनोहर जोशी को प्राक्कलन समिति का तथा शांता कुमार को लोक उपक्रम समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।  लोक लेखा समिति में लोकसभा के 15 तथा राज्यसभा के सात सदस्यों को रखा गया है। उनमें एसएस अहलुवालिया., भर्तृहरि मेहताब, राजीव प्रताप रूडी, सुदीप बंद्योपाध्याय, किरीट सोमैया, सत्यव्रत चतुर्वेदी और निशिकांत दुबे शामिल हैं।

अपनी राय दें