• नागपुर में भी दौड़ेगी मेट्रो रेल

    नई दिल्ली ! केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र के नागपुर में मेट्रो परियोजना को आज मंजूरी दे दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वहां इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। श्री मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, करीब 39 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन परियोजना के लिए विशेष उपक्रम नागपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन बनाया जाएगा। ...

     नई दिल्लीकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र के नागपुर में मेट्रो परियोजना को आज मंजूरी दे दी और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वहां इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। श्री मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, करीब 39 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन परियोजना के लिए विशेष उपक्रम नागपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन बनाया जाएगा।  इस परियोजना पर लगभग 8680 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है जिसे केंद्र तथा महाराष्ट्र सरकार आधा-आधा  वहन करेंगी। इस मेट्रो परियोजनों को पूर्व शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव से लगभग डेढ़ महीने पहले सिद्धांत रूप से मंजूरी दी थी।

अपनी राय दें