• 13 साल बाद रिहा हुईं इरोम शर्मिला

    इम्फाल ! मणिपुर की एक अदालत के फैसले के बाद पिछले 13 साल से भूख हड़ताल कर रही सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला चानू को आज रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आते समय चानू ने रोते हुए कहा, मुझे लोगों का सहयोग चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता चानू ने कहा, वह सशस्त्र सेना विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि यह बेहद कड़ा कानून है। ...

    इम्फालमणिपुर की एक अदालत के फैसले के बाद पिछले 13 साल से भूख हड़ताल कर रही सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला चानू को आज रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आते समय चानू ने रोते हुए कहा, मुझे लोगों का सहयोग चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता चानू ने कहा, वह सशस्त्र सेना विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि यह बेहद कड़ा कानून है। इससे पहले मणिपुर पूर्व के सत्र न्यायाधीश ए.गुणेश्वर शर्मा की अदालत ने मंगलवार को राज्य सरकार को इरोम शर्मिला को रिहा करने का निर्देश दिया था।  स्थानीय अदालत ने कहा कि राज्य सरकार इरोम शर्मिला पर आत्महत्या का प्रयास करने का आरोप नहीं लगा सकती है क्योंकि प्रशासन यह साबित नहीं कर पाया है कि वह आत्महत्या का प्रयास कर रही हैं।

अपनी राय दें