• टीवीएस 1 महीने में बेचेगी 10000 स्कूटी जेस्ट

    चेन्नई ! दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड एक महीने में करीब 10 हजार नई स्कूटी जेस्ट बेच देगी और छह महीने में एक नया मोटरसाइकिल बाजार में उतारेगी। यह जानकारी बुधवार को कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने दी। टीवीएस अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वेणु श्रीनिवासन ने यहां बुधवार को कहा, "पहले महीने में हमें 10000 स्कूटी जेस्ट बिकने की उम्मीद है। यह डीलर शोरूम में मौजूद है।"...

    चेन्नई !  दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड एक महीने में करीब 10 हजार नई स्कूटी जेस्ट बेच देगी और छह महीने में एक नया मोटरसाइकिल बाजार में उतारेगी। यह जानकारी बुधवार को कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने दी। टीवीएस अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वेणु श्रीनिवासन ने यहां बुधवार को कहा, "पहले महीने में हमें 10000 स्कूटी जेस्ट बिकने की उम्मीद है। यह डीलर शोरूम में मौजूद है।"उनके मुताबिक अगले छह महीने में कंपनी नया विक्टर मोटरसाइकिल पेश करेगी।110 सीसी के स्कूटी जेस्ट की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 42,300 रुपये रखी गई है।इस पर कंपनी ने करीब 70 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह वाहन विशेष तौर पर 18-25 साल की युवतियों के लिए तैयार किया गया है।श्रीनिवासन ने कहा कि टीवीएस की शुरुआत एक मोपेड कंपनी के रूप में हुआ था और यह आज हर तरह के दुपहिया वाहन बना रही है।उन्होंने कहा, "मोपेड बाजार का विस्तार नहीं हो रहा है, लेकिन यह कुल दुपहिया वाहन बाजार के 5.6 फीसदी से 5.7 फीसदी पर स्थिर है।"

अपनी राय दें