• जनता को समीक्षा नहीं, सुरक्षा की जरूरत : भाजपा

    लखनऊ ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र ईकाई ने बुधवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक को बेमानी बताते हुए कहा कि जनता को समीक्षा नहीं, सुरक्षा की जरूरत है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि राज्य में लगातार नाबालिग बालिकाएं व महिलाएं दुराचार का शिकार हो रही हैं। उन्हें निर्दयतापूर्वक गाड़ी से बांधकर खींचा जा रहा है। ऐसे में दुराचार व अत्याचार की घटनाओं को रोकने के बजाय अखिलेश सरकार के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ समीक्षा बैठकें कर रहे हैं। ...

    लखनऊ  !   भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र ईकाई ने बुधवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक को बेमानी बताते हुए कहा कि जनता को समीक्षा नहीं, सुरक्षा की जरूरत है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि राज्य में लगातार नाबालिग बालिकाएं व महिलाएं दुराचार का शिकार हो रही हैं। उन्हें निर्दयतापूर्वक गाड़ी से बांधकर खींचा जा रहा है। ऐसे में दुराचार व अत्याचार की घटनाओं को रोकने के बजाय अखिलेश सरकार के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ समीक्षा बैठकें कर रहे हैं। पाठक ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को महज खानापूर्ति बताते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो रही हैं। पूरे प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाले दुराचार व अत्याचार की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार इन घटनाओं को रोक पाने में विफल साबित हो रही है। पाठक ने राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए अखिलेश सरकार की तुष्टिकरण की नीति व वोट बैंक की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश में जाति और मजहब के आधार पर तैनाती पाए अधिकारी छोटी-छोटी घटनाओं को रोक पाने में विफल साबित हो रहे हैं। राज्य में बेपटरी हुई प्रशासनिक व्यवस्था का आलम यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को दुराचार की घटनाओं के बाद यह कहना पड़ रहा है कि पीड़ितों के साथ न्याय हो।

अपनी राय दें