• चीनी घुसपैठ रोकने सेना काफी कुछ कर रही : जेटली

    नई दिल्ली ! रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा के अंदर आए थे, लेकिन उन्हें भारतीय भूमि के अतिक्रमण से रोकने के लिए भारतीय सेना का दृष्टिकोण पर्याप्त है। लद्दाख में भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की रपट पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, "सेना प्रमुख इस बारे में विस्तृत तौर पर स्पष्टीकरण दे चुके हैं कि यह रपट एकदम सही नहीं है।"...

    नई दिल्ली !   रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा के अंदर आए थे, लेकिन उन्हें भारतीय भूमि के अतिक्रमण से रोकने के लिए भारतीय सेना का दृष्टिकोण पर्याप्त है। लद्दाख में भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की रपट पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, "सेना प्रमुख इस बारे में विस्तृत तौर पर स्पष्टीकरण दे चुके हैं कि यह रपट एकदम सही नहीं है।"उन्होंने हालांकि कहा कि चीनी सैनिक उस सीमा के अंदर दाखिल हुए थे, जो भारतीय मानी जाती है। जेटली ने भारतीय नौसेना के नए मुख्यालय की आधार शिला रखते हुए कहा, "कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें चीनी सैनिक उन इलाकों में दाखिल हुए हैं, जो भारतीय माने जाते हैं।"उन्होंने कहा कि भारतीय बलों ने पर्याप्त कार्रवाई की है। उन्हें हमारे क्षेत्र का अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए हमारे सुरक्षा बलों द्वारा उठाए गए कदम पर्याप्त हैं। मंगलवार को आई रपट में कहा गया था कि चीनी सैनिकों ने लद्दाख के बुत्रसे इलाके में भारतीय सीमा पार कर 25-30 किलोमीटर अंदर आकर तंबू लगाया और तख्तियां लगाईं, जिसपर लिखा था "यह चीन का क्षेत्र है, वापस जाओ।"हालांकि भारतीय सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने मंगलवार को इस बात से इंकार किया। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में जेटली ने कहा था, "भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर आमतौर पर भिन्न-भिन्न अवधारणाएं हैं। इसके कारण गश्ती के समय अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।"

अपनी राय दें