• म्यांमार में इबोला का संदिग्ध मामला

    म्यांमार में जानलेवा इबोला विषाणु का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। सूचना मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय की वेबसाइट के हवाले से कहा कि गिनी और लाइबेरिया में काम कर चुका इबोला का संदिग्ध एक 22 वर्षीय मरीज मंगलवार को यंगून अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जांच के दौरान पाया गया। ...

    यंगून | म्यांमार में जानलेवा इबोला विषाणु का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। सूचना मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय की वेबसाइट के हवाले से कहा कि गिनी और लाइबेरिया में काम कर चुका इबोला का संदिग्ध एक 22 वर्षीय मरीज मंगलवार को यंगून अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जांच के दौरान पाया गया। वह व्यक्ति बैंकॉक से आया था और बुखार से पीड़ित था। उसे तत्काल राजधानी के बाहर स्थित आइसोलेटड वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां यह जांच की जा रही है कि उसमें इबोला के विषाणु हैं या नहीं।पश्चिमी अफ्रीका के चार देशों में इबोला के प्रकोप के मद्देनजर म्यांमार ने इस बीमारी से बचने के लिए कई कदम उठाए हैं। विषाणु की जांच हवाईअड्डों और बंदरगाहों पर आधुनिक उपकरणों की सहायता से किए जा रहे हैं। साथ ही देश में संक्रमण नियंत्रण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।  पहले जारी बयान के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय अन्य देशों के अपने समकक्षों, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बचाव के उपायों के लिए सहयोग कर रहा है।


अपनी राय दें