• उप्र में भाजपा की सरकार बनाना पहला लक्ष्य : शाह

    लखनऊ ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनाने को अपना प्रमुख लक्ष्य बताते हुए आज कहा, इसकी नींव लोकसभा चुनाव से पड़ गई है। उन्होंने कहा, मेरा प्राथमिक दायित्व उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाना है। जब तक प्रदेश में भाजपा का मुख्यमंत्री सत्तासीन नहीं होता तब तक यहां के लिए मेरा काम खत्म नहीं होगा। भाजपा के कार्यकर्ताओं को अभी मेरे जैसे कठोर प्रभारी से छुट्टी नहीं मिलने वाली है। कार्यकर्ता चैन से न बैठे बल्कि प्रदेश में चल रही अराजक सरकार के खिलाफ जनता के पक्ष में संघर्ष करें।...

    उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर भाजपा ने शुरू की चुनावी तैयारीलखनऊ !   भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनाने को अपना प्रमुख लक्ष्य बताते हुए आज कहा, इसकी नींव लोकसभा चुनाव से पड़ गई है। उन्होंने कहा, मेरा प्राथमिक दायित्व उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाना है। जब तक प्रदेश में भाजपा का मुख्यमंत्री सत्तासीन नहीं होता तब तक यहां के लिए मेरा काम खत्म नहीं होगा। भाजपा के कार्यकर्ताओं को अभी मेरे जैसे कठोर प्रभारी से छुट्टी नहीं मिलने वाली है। कार्यकर्ता चैन से न बैठे बल्कि प्रदेश में चल रही अराजक सरकार के खिलाफ जनता के पक्ष में संघर्ष करें।श्री शाह कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता लखनऊ से होकर गुजरता है और वैसा ही हुआ। उन्हें यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि पहली बार देश में पूर्ण बहुमत की गैर कांग्रेस सरकार बनी तो यह कार्य उत्तर प्रदेश की करीब 21 करोड़ जनता की कृपा से हुआ है। प्रदेश की बिगडी कानून व्यवस्था की स्थिति पर राज्य सरकार को आडे हाथों लेते हुए श्री शाह ने कहा कि उन्हें लगता था कि लोकसभा के चुनाव परिणाम से उत्तर प्रदेश की सपा सरकार सबक लेना चाहिए था, लेकिन परिणाम के बाद अखिलेश सरकार ने कोई सबक लेने के बजाए जनता को भी अपने कुशासन से त्रस्त कर रही है। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में किसी भी चीज की अति पतन की ओर ले जाती है। यही हाल रहा तो उन्हें भरोसा है कि राज्य में दो तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी। सरकारें योजनाओं और विकास को लेकर बजट में थोड़ा कम ज्यादा करती हैं लेकिन वोट बैंक की राजनीति के लिए पुलिस प्रशासन से एकतरफा कार्रवाई कराना ठीक नहीं 7है । उन्होंने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सहारनपुर दंगों की जांच के लिए अपनी पार्टी के लोगों की शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में कमेटी बना दी। कमेटी एक पार्टी की होगी तो रिपोर्ट भी जैसी चाहेंगे वैसी ही आयेगी। श्री शाह ने कहा, एक पार्टी की रिपोर्ट से जनता गुमराह नहीं होगी। जनता सब जानती है कि कौन दंगा करा रहा है। जनता हिसाब पूछेगी। प्रदेश की चरमरायी बिजली व्यवस्था पर शाह ने कहा कि इस सरकार में बिजली उत्पादन कराने का माद्दा ही नहीं है। सरकार की मंशा भी बिजली उत्पादन की नहीं है।

अपनी राय दें