• फुटबाल : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी

    बेंगलुरू ! बेंगलुरू फुटबाल स्टेडियम में बुधवार को पाकिस्तान अंडर-23 टीम के साथ होने वाले दूसरे मुकाबले में सुनील छेत्री की अगुवाई में भारतीय टीम पहले मैच की सफलता फिर से दोहराना चाहेगी। अगले महीने इंचियोन में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ रविवार को हुए पहले दोस्ताना मैच में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी। पिछले मैच में हालांकि भारतीय टीम मैदान पर भले मजबूत नजर आई, लेकिन अपेक्षानुरूप गोल करने में असफल रही। बुधवार को भारतीय टीम बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के उद्देश्य से उतरेगी। भारतीय टीम के कोच विम कूवरमैंस पिछले मैच में भारत के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर नहीं आए। ...

    बेंगलुरू !   बेंगलुरू फुटबाल स्टेडियम में बुधवार को पाकिस्तान अंडर-23 टीम के साथ होने वाले दूसरे मुकाबले में सुनील छेत्री की अगुवाई में भारतीय टीम पहले मैच की सफलता फिर से दोहराना चाहेगी। अगले महीने इंचियोन में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ रविवार को हुए पहले दोस्ताना मैच में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी। पिछले मैच में हालांकि भारतीय टीम मैदान पर भले मजबूत नजर आई, लेकिन अपेक्षानुरूप गोल करने में असफल रही। बुधवार को भारतीय टीम बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के उद्देश्य से उतरेगी। भारतीय टीम के कोच विम कूवरमैंस पिछले मैच में भारत के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर नहीं आए। कूवरमैंस के अनुसार, पिछले मैच में सिर्फ  गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन किया और गोवा के स्ट्राइकर मंदार राव देसाई और मिडफील्डर जोयनर लॉरेंसो का प्रदर्शन ही संतोषजनक रहा। कूवरमैंस ने कहा, हमारी टीम लगभग पूरे मैच के दौरान मैदान पर मजबूत नजर आई। हमारा आक्रमण बढिय़ां रहा, लेकिन गोल के नजदीक पहुंच कर टीम को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा। कुल मिलाकर अपने प्रदर्शन में सुधार के लिहाज से ये दोस्ताना मैच बेहद अहम हैं। बुधवार को हालांकि भारतीय टीम अपने अग्रणी स्ट्राइकर रोबिन सिंह के बगैर ही उतरेगी। रोबिन को पिछले मैच में दो बार पीला कार्ड दिखाया गया, जिसके कारण उन्हें मैच समाप्त होने से 20 मिनट पहले ही मैदान छोडऩा पड़ा था।

अपनी राय दें