• फाइनल में पहुंची लैशराम देवी ,पिंकी को मिला कांस्य

    भारत की महिला मुक्के बाज लैशराम देवी ने 57 से 60 किग्रा के लाइट वेट वर्ग के फाइनल में पहुंचकर ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की मुककेबाजी प्रतियोगिता में भारत के लिए कम से कम रजत पदक पकका कर दिया जबकि पिंकी जांगरा को 48 किग्रा के फ्लाई वेट वर्ग के सेमीफाइनल में ...

    ग्लास्गो !  भारत की महिला मुक्के बाज लैशराम देवी ने 57 से 60 किग्रा के लाइट वेट वर्ग के फाइनल में पहुंचकर ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की मुककेबाजी प्रतियोगिता में भारत के लिए कम से कम रजत पदक पकका कर दिया जबकि पिंकी जांगरा को 48 किग्रा के फ्लाई वेट वर्ग के सेमीफाइनल में  हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 32 वर्षीय लैशराम देवी ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए मोजाम्बिककी 21 वर्षीय मारिया माचोनगुआ को एकतरफा अंदाज में तीनों राउंड में धो कर धर दिया। निर्णायकों ने भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में 40-33, 40-32, और 40-31 से फैसला लिया। लैशराम का स्वर्ण पदक के लिए आस्ट्रेलिया की शैली वाट्स केसाथ मुकाबला होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में उत्तरी आयरलैंड की एलाना आेडले मर्फी को 3-0 से पराजित किया।  इससे पहले हरियाणा के सरसाना की 24 वर्षीय पिंकी का ेसेमीपकाइनल में उत्तरी आयरलैंड की मिशेला वाल्श के हाथों 0-2 से पराजय का सामना करना पड़ा। हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही उनका पदक पहले ही पक्का हो चुका था। वाल्श  को तीनों निर्णायकों ने 38-38,  40-36,  39-37 के अंतर से विजेता करार दिया।

अपनी राय दें