• गाजा : संघर्ष-विराम टूटा, इजरायली हमला शुरू

    इजरायली सेना ने गाजा के लोगों से कहा है कि तीन दिवसीय संघर्ष-विराम लागू होने के कुछ ही घंटों बाद हमास ने इसे तोड़ दिया है,...

    गाजा !   इजरायली सेना ने गाजा के लोगों से कहा है कि तीन दिवसीय संघर्ष-विराम लागू होने के कुछ ही घंटों बाद हमास ने इसे तोड़ दिया है, जिसके कारण वह हमला फिर से शुरू करने जा रहा है। बीबीसी के मुताबिक, सेना ने कहा है कि उसने निवासियों को घरों में रहने की चेतावनी दी है।फिलिस्तीनी सूत्रों ने बताया कि संघर्ष-विराम लागू होने के बाद इजरायली हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए।इजरायल ने कहा है कि हमास के रॉकेट हमले के जवाब में हमला किया गया।फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक आठ जुलाई से शुरू हुए इजरायली हमलों में अभी तक 1460 फिलिस्तीनी मारे गए हैं जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं।इजरायल में 61 सैनिक और तीन नागरिक मारे जा चुके हैं।इससे पहले इजरायल और इस्लामिक हमास आंदोलन के बीच गाजा पट्टी में तीन दिवसीय मानवीय संघर्ष-विराम शुक्रवार सुबह लागू हुआ था। दोनों पक्ष इस संघर्ष-विराम के लिए बिना शर्त सहमत हुए थे।इजरायल और हमास के नेताओं ने अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावित संघर्ष-विराम पर सहमत होने की पुष्टि की थी।संघर्ष-विराम के दौरान गाजा में आम नागरिकों को आवश्यक मानवीय राहत के साथ-साथ अपने परिजनों के शवों को दफनाने, घायलों का उपचार कराने और दोबारा खाद्य सामग्री जुटाने का अवसर मुहैया कराना था।

अपनी राय दें