• गुजरात में वायुसेना का लड़ाकू विमान गिरा, पायलट सुरक्षित

    गुजरात में कच्छ जिले के नखत्राण इलाके के बीबर में आज वायु सेना का एक लड़ाकू जगुआर विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ...

      भुज (गुजरात) !   गुजरात में कच्छ जिले के नखत्राण इलाके के बीबर में आज वायु सेना का एक लड़ाकू जगुआर विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।       विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि इसमे सवार एकमात्र पायलट बाल बाल बच गया। वायु सेना ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश भी दे दिये हैं।       वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर अभिषेक मतिमान ने बताया कि भुज एयरफोर्स स्टेशन के इस जगुआर विमान ने एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अपराह्न 11 बज कर 40 मिनट पर उड़ान भरी थी। लगभग 26 मिनट बाद दोपहर 12 बजकर छह मिनट पर यह बीबर में एक खुले स्थान पर गिर गया। इसके पायलट ने हालांकि इससे पहले ही इजेक्ट तकनीक के जरिये खुद को बाहर फेंक दिया था और वह सुरक्षित बताया गया है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।     उधर विमान के खुले स्थान में गिरने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि दुर्घनास्थल पर एक बड़ा गड्ढा बन गया है।

अपनी राय दें