• मोदी के जनरल की ललकार

    नए सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन आज पाकिस्तान को चेतावनी दी कि सरहद पर भारतीय सैनिक का सर कलम किए जाने जैसी घटना फिर हुई ...

    पाकिस्तान को करारा.तीखा और तुरंत जवाब देंगे : सेना प्रमुखनयी दिल्ली !   नए सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन आज पाकिस्तान को चेतावनी दी कि सरहद पर भारतीय सैनिक का सर कलम किए जाने जैसी घटना फिर हुई तो इसका पर्याप्त से कहीं ज्यादा और मुहंतोड जवाब दिया जाएगा।     सेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर जनरल सुहाग ने कहा ..इस तरह की घटना का ..पर्याप्त से ज्यादा. सघन और तुरंत जवाब देंगे।.. इस साल आठ जनवरी को भारतीय सैनिक लांस नायक हेमराज का पाकिस्तानी सैनिकों ने सर कलम कर दिया था। सेना प्रमुख के पद से अवकाश ग्रहण करते समय कल जनरल बिक्रम सिंह ने कहा था कि उस घटना का भारतीय सेना ने समुचित जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को स्थानीय स्तर पर कमांडरों ने निपटा लिया।     नए सेना प्रमुख की प्राथमिकताों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा..हम सेना की आपरेशनल क्षमता और कार्य कुशलता बढाने पर ध्यान देंगे।सेना का आधुनिकीकरण. सैन्य ढांचागत सुविधाों का विकास और पूर्व सैनिकों के कल्याण से जुडे मुद्दे उनके दिल के बेहद करीब हैं।..     जनरल दलबीर सिंह सुहाग गोरखा रेजीमेंट से हैं और अधिकारियों की चुस्ती फुर्ती और शारीरिक क्षमता पर उनका हमेशा से विशेष ध्यान रहा है।   नवनियुक्त थल सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान की किसी भी आक्रामकता का भारत 'माकूल' जवाब देगा।   उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में सिर काटने वाली घटना जैसी किसी भी गतिविधि का 'त्वरित और सघन' उत्तर दिया जाएगा। नए जनरल का यह बयान सेवानिवृत्त सेनाध्यक्ष जनरल विक्रम सिंह के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें पूर्व सेनाध्यक्ष ने कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवान का सिर काट लेने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक देने वाला जवाब दिया था। 8 जनवरी 2013 को पाकिस्तानी सैनिक कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय सीमा में घुस आए थे और दो भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी। भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि दोनों के शव क्षत विक्षत थे और उनमें से एक का सिर काटकर पाकिस्तानी सैनिक ले गए थे।उस हमले में दो सैनिक घायल हुए थे और इसके बाद देश भर में कोहराम मचा था।सुहाग ने गुरुवार को 13 लाख सैनिकों की संख्या वाली मजबूत सेना की कमान संभाली, उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मेरा ध्यान भारतीय सेना के प्रभाव और तैयारी को बढ़ाने पर होगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि हमारे सैनिक अभिप्रेरित, सहज, कुशलतापूर्वक प्रशिक्षित रहें और उन्हें नए हथियार और उपकरण उपलब्ध हों।"जनरल सुहाग ने उनपर भरोसा जताने के लिए सरकार का आभार भी जताया।उन्होंने कहा, "सेवारत सैनिकों और पूर्व सैनिकों के कल्याण का मुद्दा मेरे दिल से जुड़ा हुआ है।"जनरल सुहाग को सेनाध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला पूर्व की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में अप्रैल-मई में हो रहे आम चुनाव के दौरान ही लिया गया था।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उस समय फैसले पर आपत्ति जताई थी। रक्षा मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद अरुण जेटली ने हालांकि यह कहा, "जनरल सुहाग की नियुक्ति पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।"देश की सेना के सर्वोच्च पद पर जनरल सुहाग 30 माह तक रहेंगे।

अपनी राय दें