• इजरायल.फिलीस्तीन के बीच तीन दिन का युद्ध विराम

    इजरायल तथा फिलीस्तीनी उग्रवादी गुट के बीच गाजा पट्टी में आज से तीन दिन का युद्ध विराम लागू हो गया और अब दोनों पक्ष के वार्ताकार काहिरा जा रहे हैं ...

    गाजा/यरूशलम !   इजरायल तथा फिलीस्तीनी उग्रवादी गुट के बीच गाजा पट्टी में आज से तीन दिन का युद्ध विराम लागू हो गया और अब दोनों पक्ष के वार्ताकार काहिरा जा रहे हैं जहां समस्या का दीर्धकालीन हल निकालने पर बातचीत की जायेगी 1      तीन सप्ताह की लडाई के बाद 72 घंटे का युद्ध विराम आज प्रात: भारतीय समय के अनुसार साढे दस बजे शुरू हुआ 1 युद्ध विराम की घोषणा अमेरिका के विदेश मंत्री जान केरी तथा संयुक्त राष्ट्र के महासचिव वान की मून ने एक संयुक्त वक्तव्य में की 1      प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इजरायल ने युद्ध विराम स्वीकार कर लिया है । हमास के प्रवक्ता ने भी कहा कि सभी फिलीस्तीन गुट युद्ध विराम का पालन करेंगे 1    जान केरी तथा बान की मून ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी पक्ष युद्ध विराम का पालन करें. इस दौरान संयम का परिचय दें 1 उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को हिंसा से बचाने के लिये युद्ध विराम आवश्यक हो गया था। युद्ध विराम लागू होने से पहले इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर गाजा में नागरिकों की बढती मौत को देखते हुये लडाई बंद करने के लिये भारी दबाव था। वह कह रहे थे कि जब तक सुरंगों से हमला बंद नहीं होता वह युद्ध विराम स्वीकार नहीं करेंगे 1      केरी तथा बान के वक्तव्य के अनुसार युद्ध विराम के दौरान सेनाों की जमीनी स्थिति बनी रहेगी 1 इस बीच इजरायल तथा फिलीस्तीन के प्रतिनिधिमंडल काहिरा जा रहे है । अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बातचीत आज ही शुरू हो जानी चाहिये 1 मिस्र के विदेश मंत्रालय ने युद्ध विराम के पालन की अपील की है ताकि समझौता वार्ता उचित वातावरण में शुरू हो सके और उसका वांछित परिणाम निकल सके।      युद्ध विराम लागू होने से एक घंटा पहले हमास के उग्रवादियों ने इजरायल पर 11 राकेट दागे जिसमें से एक को इजरायल ने मार गिराया। यह जानकारी इजरायली सेना के प्रवक्ता ने दी 1 उधर गाजा पर इजरायली हमले में 14 व्यक्ति मारे गये। इनमें से 8 एक ही परिवार के सदस्य है । इजरायल का कहना है कि कल उसके पांच सैनिक मारे गये।      गाजा में अब तक 1441 फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं 1 घायलों की संख्या 7000 बतायी गयी है । लडाई में इजरायल के 61 सैनिक मारे गये हैं और 400 घायल हुये है ।

अपनी राय दें