• पप्पू यादव ने लोकसभा में अध्यक्ष की मेज पर फेंका अखबार

    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में सीसैट हटाने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों पर पुलिस के दमन का मुद्दा आज लोकसभा में उठाने का प्रयास कर रहे ...

    नयी दिल्ली !   संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में सीसैट हटाने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों पर पुलिस के दमन का मुद्दा आज लोकसभा में उठाने का प्रयास कर रहे राष्ट्रीय जनता दल के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आवेश में आकर एक अखबार की प्रति फाड कर अध्यक्ष और महासचिव की मेज की तरफ फेंक दी।     श्री यादव ने यद्यपि बाद में अपने इस व्यवहार के लिये अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से माफी मांगी लेकिन श्रीमती महाजन ने उनके इस व्यवहार को .अत्यंत खराब. बताया और उनकी क्षमायाचना को नाकाफी बताते हुए उन्हें भविष्य में ऐसा व्यवहार नहीं दोहराने की हिदायत दी।     प्रश्नकाल के तुरंत बाद श्री यादव एक अखबार में यूपीएससी परीक्षा से सीसैट हटाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस के अत्याचार के बारे में छपी खबर दिखाते हुए अध्यक्ष के आसन के पास आ गये। उस समय जरूरी कागजात सदन के पटल पर रखवाये जा रहे थे। श्री यादव लगातार कुछ बोल रहे थे लेकिन शोरशराबे के कारण कुछ सुनाई नहीं दिया।     इस दौरान कांग्रेस के सदस्य पुणे जिले के भीमाशंकर क्षेत्र में भूस्खलन की घटना पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए शोर शराबा कर रहे थे। इसबीच सीसैट हटाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी एवं जनता दल यू के कुछ सदस्य अध्यक्ष के आसन के पास आ गये।     लेकिन अध्यक्ष सदन की कार्यवाही आगे बढाती रहीं। इससे अपनी बात नहीं सुने जाने को लेकर आवेश में आये श्री यादव ने अखबार को फाड कर अध्यक्ष और महासचिव की मेज की ओर उछाल दिया। श्रीमती महाजन ने उस समय उनके इस व्यवहार पर कुछ नहीं कहा और कार्यवाही चलती रही।

अपनी राय दें