• भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 61 पहुंची

    महाराष्ट्र में पुणे के समीप मालिण गांव में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गयी है । ...

    पुणे !  महाराष्ट्र में पुणे के समीप मालिण गांव में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गयी है ।      मालिण गांव में बुधवार से राहत एवं बचाव कार्य के निरीक्षण में लगे राष्ट्रीय आपदा बचाव दल के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के 52 घंटे बीत चुके है और मलबे के नीचे दबे किसी भी व्यक्ति के जीवित होने की संभावना काफी कम है ।    उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी 1 भूस्खलन वाले क्षेत्र से अभी तक सिर्फ नौ लोगों को जीवित निकाला गया है । दल के कुछ सदस्यों को गांव के आगे बह रही बबूरा नदी के किनारे तैनात किया गया है । अनुमान है कि बहुत से लोग नदी के तेज बहाव में बह गये होंगे 1     केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने गुरूवार को मालिण गांव जा कर राहत एवं बचाव काया6 का जायजा लिया। महाराष्ट्र राहत एवं पुनर्वास मंत्री पतंगराव कदम आज जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए योजना बनाने पर विचार विर्मश कर सकते हैं।      गौरतलब है कि पर्वत की तलहटी में बसे मालिण गांव में बुधवार को भूस्खलन के बाद भारी तबाही मची थी। मूसलाधार बारिश के कारण पानी के तेज बहाव के साथ भारी मात्रा में पत्थर और मिट्टी के बहकर आने के कारण गांव के 44 मकान मलबे में दब गए थे।

अपनी राय दें