• साउथम्पटन टेस्ट : अंग्रेजों के सामने धोनी के शेर ढेर

    बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन गुरुवार को 266 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और मेजबान टीम ने इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। ...

    साउथम्प्टन !   बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन गुरुवार को 266 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और मेजबान टीम ने इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। जीत के लिए 445 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने चार विकेट पर 112 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसी पूरी टीम 66.4 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गई। भारत की इंग्लैंड के खिलाफ रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी हार है। साल 2011 में इंग्लैंड ने भारत को नाटिंघम टेस्ट में 319 रन से हराया था। भारत की तरफ से अजिंक्या रहाणे ने एकतरफा संघर्ष करते हुए नाबाद 52 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया। इंग्लैंड की ओर से ऑफ स्पिनर मोईन अली ने 20.4 ओवर में 67 रन देकर छह विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 24 रन पर दो विकेट और जो रूट ने पांच रन पर एक विकेट लिया। नाटिंघम में सीरीज का पहला टेस्ट ड्रा रहा था जबकि लाड्र्स में भारत ने दूसरा टेस्ट 95 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी। सीरीज का चौथा टेस्ट सात अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारत की तरफ से दूसरी पारी में रहाणे के अलावा बाकी सभी बल्लेबाज फ्लाप रहे। रहाणे ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 121 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। रोहित शर्मा छह, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी छह, रवींद्र जडेजा 15, भुवनेश्वर कुमार शून्य, मोहम्मद शमी ने शून्य और पंकज सिंह ने नौ रन बनाए। भारत ने आज 66 रन जोड़कर अपने छह विकेट गंवाए और उसकी पूरी टीम लंच से पहले ही ढेर हो गई। भारतीय पारी में आज गिरे छह विकेटों में से चार मोईन अली के खाते में और दो एंडरसन के खाते में गए। एंडरसन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने मैच में सात और मोईन अली ने आठ विकेट चटकाए। इससे पहले रहाणे ने 18 और रोहित ने छह रन से अपनी पारी को आगे बढाया। रोहित अपने कल के ही स्कोर पर चलते बने। दिन के दूसरे ही ओवर में एंडरसन ने उन्हें विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच करा दिया। एंडरसन की गेंद रोहित के बल्ले का हल्का किनारा लेकर बटलर के दस्तानों में समा गई और इंग्लैंड के खिलाडिय़ों ने जोरदार अपील की। हालांकि रोहित अपनी जगह पर खड़े रहे लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। पहली पारी में 50 रन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बार छह रन ही बना सके। उन्हें एंडरसन की गेंद पर बटलर ने कैच किया और भारत का स्कोर छह विकेट पर 120 रन हो गया। इसके बाद रहाणे और जडेजा टीम के स्कोर को 152 रन तक ले गए। जडेजा 43 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाकर मोईन की गेंद पर बोल्ड हुए। जडेजा ने गेंद को स्पिन के खिलाफ खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले से होते हुए स्टंप्स से टकरा गई। जडेजा के आउट होने के साथ ही भारत की मैच बचाने की उम्मीदें भी जमींदोज हो गईं। मोईन ने फिर इसी ओवर में भुवनेश्वर कुमार को एंडरसन के हाथों कैच करा दिया। भुवनेश्वर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मोईन इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने अगले ओवर में शमी को भी चलता कर दिया। शमी भी खाता नहीं खोल पाए। उनका विकेट 154 रन पर गिरा। अंतिम बल्लेबाज के रूप में उतरे पंकज सिंह ने सात गेंदों में दो चौकों की मदद से नौ रन बनाए लेकिन मोईन ने उन्हें बोल्ड कर भारत की पारी समेट दी। पंकज का विकेट गिरते ही इंग्लैंड के खिलाडिय़ों ने एकदूसरे को गले लगाकर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे बटलर ने इस मैच में विकेट के पीछे छह कैच लपककर अपने चयन को सही साबित कर दिया। मैच में सात विकेट लेने वाले एंडरसन को मैन आफ द मैच चुना गया।

अपनी राय दें