• इजरायल ने और 16000 आरक्षित सैनिकों को बुलाया

    इजरायल के रक्षा बलों को गुरुवार को और 16000 आरक्षित सैनिकों को बुलाने का निर्देश दिया गया है। गाजा पट्टी में चल रहे संघर्ष को देखते हुए आरक्षित सैनिकों को बुलाया जा रहा है। उधर फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि गाजा पट्टी में जारी इजरायली हमलों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,363 तक पहुंच चुकी है।...

    गाजा/जेरूसलम | इजरायल के रक्षा बलों को गुरुवार को और 16000 आरक्षित सैनिकों को बुलाने का निर्देश दिया गया है। गाजा पट्टी में चल रहे संघर्ष को देखते हुए आरक्षित सैनिकों को बुलाया जा रहा है। उधर फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि गाजा पट्टी में जारी इजरायली हमलों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,363 तक पहुंच चुकी है।इजरायल में बुधवार को पांच घंटे तक चली मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आरक्षित सैनिकों को बुलाने का यह आदेश दिया गया है। मंत्रिमंडल ने हमले जारी रखने और गाजा में चल रहे सैनिक अभियान में और सैनिकों को झोंकने के पक्ष में राय दी। गुरुवार को आपरेशन प्रोटेक्टिव एज का 24वां दिन था।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हमले में मरने वाले 1,363 फिलिस्तीनी नागरिकों में 315 बच्चे और 166 महिलाएं शामिल हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइली हमलों में 2,307 बच्चों और 1,529 महिलाओं सहित लगभग 7,600 फिलिस्तीनी नागरिक घायल हुए हैं।हमलों के कारण 2,40,000 फिलिस्तीनी विस्थापित हुए हैं।फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमलों में उसके 15 कर्मचारी मारे गए हैं और 16 घायल हुए हैं। हमलों के दौरान 13 अस्पताल, सात देखभाल केंद्र और नौ एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गईं। इन हमलों में 53 सैनिकों सहित 56 इजराइली भी मारे गए हैं और 120 घायल हुए हैं।


अपनी राय दें