• नटवर सिंह के दावे को हास्यास्पद एवं बेतुका

    कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व नेता नटवर सिंह के उस बयान को ..हास्यास्पद एवं बेतुका..करार दिया है ...

    नयी दिल्ली !   कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व नेता नटवर सिंह के उस बयान को ..हास्यास्पद एवं बेतुका..करार दिया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वर्ष 2004 में पार्टी की जीत के बावजूद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोका था।     कांग्रेस महासचिव .संचार. अजय माकन ने श्री सिंह के बयान को अपनी किताब को सनसनीखेज बनाने के लिये किया गया प्रयास करार देते हुये कहा ..यह हास्यास्पद एवं बेतुका है।...इसके बाद उन्होंने इस मसले पर कोई और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।     उन्होंने कहा...इन दिनों किसी भी किताब की बिक्री बढाने और उसके प्रचार के लिये उसे सनसनीखेज बनाने का फैशन बन गया है। यह भी ऐसी ही एक कोशिश है। इस पर कोई भी टिप्पणी करना व्यर्थ होगा।...       गौरतलब है कि श्री सिंह ने एक निजी चैनल से बातचीत में दावा किया था कि श्रीमती गांधी ने वर्ष 2004 में प्रधानमंत्री पद इसलिये अस्वीकार कर दिया था क्योंकि उनके पुत्र राहुल गांधी को डर था कि अगर वह प्रधानमंत्री बनीं तो उनके पिता की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। श्री सिंह ने अपनी आत्मकथा ..वन लाइफ इज नाट इनफ.. के विमोचन से पहले यह खुलासा किया है। श्री सिंह की पुस्तक का एक अगस्त को विमोचन होने वाला है।      उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी भले ही यह दावा करती रही हैं कि उनकी अंतरात्मा ने उन्हें प्रधानमंत्री पद स्वीकार करने से रोक दिया लेकिन वास्तव में उनके पुत्र को यह डर था कि अगर वह प्रधानमंत्री बनीं तो उनकी हत्या हो जाएगी। उन्होंने यह खुलासा भी किया कि उस समय श्री गांधी ने कहा था कि वह अपनी मां को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिये हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने श्रीमती गांधी को पद अस्वीकार करने के लिये 24 घंटे की समय सीमा भी दी थी।

अपनी राय दें