• अखिलेश से मिले कल्वे जव्वाद, 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलविदा की नमाज के बाद शिया समुदाय के लोगों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर शिया धर्मगुरु कल्वे जव्वाद ने बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। जव्वाद ने मुलाकात के दौरान सरकार को कार्रवाई के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। ...

    लखनऊ !   उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलविदा की नमाज के बाद शिया समुदाय के लोगों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर शिया धर्मगुरु कल्वे जव्वाद ने बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। जव्वाद ने मुलाकात के दौरान सरकार को कार्रवाई के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। जव्वाद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान लाठीचार्ज में शामिल रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जव्वाद ने वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति को लेकर चल रहे विवाद में सीबीसीआईडी की जांच में दोषी पाए गए आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आरोपियों को दोबारा वक्फ बोर्ड में न लिए जाने की अपनी बात भी दुहराई।शिया धर्म गुरु ने चेतावनी देते हुए कहा कि 48 घंटे के अंदर अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में राजमार्गो पर चक्का जाम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लखनऊ में 25 जुलाई को अलविदा की नमाज के बाद उप्र सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खान का घेराव करने पहुंचे शिया प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां भांजी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे।

अपनी राय दें