• खरीदारों से बातचीत कर सकेंगे सुब्रत

    सहारा प्रमुख सुब्रत राय को अपनी जमानत के लिए दस हजार करोड़ रुपए जुटाने के लिए संभावित खरीदारों से तिहाड़ जेल के सम्मेलन अथवा मेहमान कक्ष में बातचीत कर सकेंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने सेबी के साथ चल रहे विवाद में सुनवाई करते यह अनुमति दी।...

    तिहाड़ के सम्मेलन कक्ष में बातचीत की मिली अनुमति नई दिल्ली !   सहारा प्रमुख सुब्रत राय को अपनी जमानत के लिए दस हजार करोड़ रुपए जुटाने के लिए संभावित खरीदारों से तिहाड़ जेल के सम्मेलन अथवा मेहमान कक्ष में बातचीत कर सकेंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने सेबी के साथ चल रहे विवाद में सुनवाई करते यह अनुमति दी। सहारा जमानत के लिए आवश्यक राशि जुटाने के वास्ते न्यूयार्क और लंदन में अपने होटलों की बिक्री के लिए 40 दिन का पैरोल चाहते थे किंतु न्यायालय ने इसकी अनुमति नहीं दी थी और दिल्ली सरकार से तिहाड़ जेल के भीतर ही बातचीत की व्यवस्था करने की संभावनाओं को तलाशने के लिए कहा था। न्यायाधीश टीएस ठाकुर की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए राय से विदेशी खरीदारों से वार्तालाप के लिए फोन और कंप्यूटर जैसे आवश्यक उपकरणों का विवरण मांगा है। न्यायालय इस संबंध में राय से ब्योरा मिल जाने के बाद एक अगस्त को सुनवाई कर आदेश देगा। कुल मिलाकर राय को अब भी राहत नहीं मिली है। 

अपनी राय दें