• 'चार दिन में नेता प्रतिपक्ष पर फैसला'

    लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को कहा कि वह नेता विपक्ष के मुद्दे पर चार दिनों में निर्णय लेंगी। महाजन ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं सारे नियम और महान्यायवादी का पत्र भी देखूंगी।...

     नियम व महान्यायवादी का पत्र देखने की कही बात नई दिल्ली !  लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को कहा कि वह नेता विपक्ष के मुद्दे पर चार दिनों में निर्णय लेंगी। महाजन ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं सारे नियम और महान्यायवादी का पत्र भी देखूंगी। मुझे देखना है कि यहां क्या नियम हैं और क्या नियम नहीं हैं। उन्होंने कहा, अध्यक्ष कुछ नहीं कर सकता। मुझे नियमों के हिसाब से चलना होगा। चार दिनों के अंदर इस मुद्दे पर फैसला हो जाएगा। गौरलतब है कि कांग्रेस चाहती है कि लोकसभा में विपक्ष का नेता कांग्रेस का हो, लेकिन महान्यायवादी मुकुल रोहतगी ने अपनी सलाह में कहा है कि सदन में विपक्ष का नेता कांग्रेस का नहीं हो सकता, क्योंकि नियमानुसार नेता प्रतिपक्ष का पद पाने के लिए पार्टी के पास लोकसभा की कुल सदस्य संख्या का कम से कम दसवां हिस्सा होना जरूरी है। रोहतगी ने महाजन को दी अपनी राय में कहा है कि कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े सदन में विपक्ष के नेता नहीं बन सकते, क्योंकि सदन में पार्टी के पास केवल 44 सांसद हैं, जबकि यह संख्या 55 होनी चाहिए। कुल मिलाकर कांग्रेस  की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है।

अपनी राय दें