• दंगों की दोषी कोडनानी को जमानत

    गुजरात हाई कोर्ट ने वर्ष 2002 के दंगों में कथित संलिप्तता के लिए विशेष अदालत से उम्रकैद की सजा पा चुकी ...

    नरोडा  पाटिया मामला अहमदाबाद !   गुजरात हाई कोर्ट ने वर्ष 2002 के दंगों में कथित संलिप्तता के लिए विशेष अदालत से उम्रकैद की सजा पा चुकी राज्य की पूववर्ती नरेंद्र मोदी सरकार की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री माया कोडनानी को बुधवार को जमानत दे दी। ज्ञातव्य है कि इस मामले में गत 15 जुलाई को न्यायमूर्ति अनंत एस दवे ने जमानत अर्जी पर सुनवाई से बिना कोई कारण बताए इनकार कर दिया था। इसके बाद जमानत अर्जी को सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति वीएम सहाय और न्यायमूर्ति आरपी धोलारिया की खंडपीठ के समक्ष रखा गया जिसने कोडनानी (58) को नियमित जमानत दे दी। गुजरात दंगों के दौरान यहां नरोडा पाटिया में हुई सांप्रदायिक हिंसा के संदर्भ में सजा के चलते जेल में बंद कोडनानी ने गिरते स्वास्थ्य तथा उनकी अपील पर सुनवाई में देरी को आधार बना कर यह जमानत अर्जी दाखिल की थी। गोधरा में अयोध्या से लौट रहे कारसेवकों से भरी साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाए जाने के एक दिन बाद भड़के दंगों के दौरान यहां नरोडा पाटिया में 27 फरवरी 2002 को हुई हिंसा       जिसमें 97 लोगों की जान गई थी  के लिए दोषी करार दी गई  थी।

अपनी राय दें