• पति ने ही कराई ज्योति की हत्या

    उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिस्किट कंपनी के मालिक की बहू की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला के पति ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया है।...

    अवैध संबंध का विरोध करने पर गई जानलखनऊ/कानपुर !   उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिस्किट कंपनी के मालिक की बहू की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला के पति ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया है। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है। हत्या की वजह पति के अवैध संबंध का विरोध बताया गया है। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। कानपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आशुतोष पांडेय ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर इस हत्याकांड मामले की पूरी जानकारी दी। पांडेय ने कहा इस मामले में ज्योति के पति पीयूष और कार चालक अवधेश को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। पांडेय ने कहा कि ज्योति के पति पीयूष ने गुनाह कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीयूष के कई लड़कियों से संबंध थे। इन लड़कियों को वह भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करता था। आईजी के मुताबिक इनमें से एक लड़की को पीयूष ने एसएमएस किया था कि मैं तुम्हारे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता हूं, शादी करना चाहता हूं। ऐसा नहीं हुआ तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। इस लड़की से उसने सोमवार को मुलाकात का वक्त भी तय किया था। आईजी के मुताबिक, ज्योति की हत्या ड्राइवर अवधेश ने चाकू मारकर की। अवधेश औरैया का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आईजी ने बताया कि कि पीयूष ने काफी योजना के बाद पत्नी ज्योति की हत्या करवाई। हत्या की वजह किसी लड़की के साथ उसकी नजदीकी है। इसका ज्योति लगातार विरोध करती चली आ रही थी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए पीयूष ने अपनी एक प्रेमिका के पूर्व ड्राइवर अवधेश की मदद ली थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पीयूष और उसकी कथित प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी और इसी के बाद मामले का खुलासा हुआ। ज्योति से पीयूष की शादी 19 महीने पहले हुई थी। पुलिस का कहना है कि पीयूष की इस लड़की से मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। बाद में पीयूष ने कानपुर में ही उसकी नौकरी लगवा दी। ज्योति से शादी होने के बावजूद पीयूष ने इस युवती से संबंध खत्म नहीं किए और वह ज्योति के सामने ही उससे घंटों फोन पर बात करता था। पुलिस के मुताबिक वारदात से एक दिन पहले पीयूष ने अपनी प्रेमिका के नंबर पर शाम छह बजे से रात डेढ़ बजे तक 150 एसएमएस भेजे थे। जवाब में दूसरी ओर से 50 एसएमएस आए थे। कई मैसेज डिलीट कर दिए गए हैं और पुलिस आईटी विशेषज्ञों की मदद से इनकी डिटेल्स निकलवा रही है। उल्लेखनीय है कि कानपुर में रविवार देर रात ज्योति की हत्या कर दी गई थी।

अपनी राय दें