• लीबिया से भारतीयों को निकालने में अतिरिक्त राजनयिक तैनात किये

    विदेश मंत्रालय ने लीबिया में अपने नागरिकों को स्वदेश लौटने में सहयोग देने के लिये एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी और छह अन्य र्कमियों को त्रिपोली एवं ट्यूनिस भेजा है। ...

    नयी दिल्ली  !   विदेश मंत्रालय ने लीबिया में अपने नागरिकों को स्वदेश लौटने में सहयोग देने के लिये एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी और छह अन्य र्कमियों को त्रिपोली एवं ट्यूनिस भेजा है।     विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज दिन में एक उच्च स्तरीय बैठक में लीबिया की स्थिति की समीक्षा की। श्रीमती स्वराज ने कल भी एक बैठक के बाद एक परार्मश जारी करके वहां रह रहे भारतीय को लीबिया छोडने की सलाह दी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने बताया कि एक संयुक्त सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी को लीबिया में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के प्रयासों में समन्वय के लिये भेजा गया है जबकि छह र्कमी इस काम में मदद के लिये भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि त्रिपोली से 58 नस6 जल्दी ही रवाना होंगी तथा सप्ताह के अंत तक वहां से भारतीयों के लौटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।     उन्होंने बताया कि वहां एक कंपनी में कार्यरत करीब 450 भारतीयों को स्वदेश लौटने देने के लिये कंपनी प्रबंधन राजी हो गया है। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री ने उनकी मदद के लिये संयुक्त अरब अमीरात के मिशन में जमा भारतीय नागरिक सहायता कोष से धन निकाल कर देने के निर्देश दिये हैं।इराक में मोसुल में बंधक 41 भारतीयों के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री के पिछले सप्ताह संसद में दिये गये बयान में जानकारी के बाद कोई नई जानकारी नहीं है।      विदेश मंत्रालय ने कल एक बयान में कहा था कि श्रीमती स्वराज ने लीबिया के सुरक्षा व्यवस्था के हालात का जायजा लिया और वहां रह रहे भारतीयों को संघर्ष वालें इलाकों में नहीं जाने और हरसंभव तरीके से देश छोडने की सलाह जारी की है। प्रवासी भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए त्रिपोली के साथ साथ पडोसी मुल्क ट्यूनीशिया में भारतीय दूतावासों में र्कमचारियों की संख्या बढाई गयी है। लीबिया से सडक के रास्ते भारतीय टयूनीशिया पहुंच सकते हैं। कई भारतीय इसी रास्ते से स्वदेश पहुंच रहे हैं। त्रिपोली में भारतीय दूतावास तकरीबन 750 नर्सं समेत लगभग 4500 भारतीयों के संपर्क में हैं। इनके सुरक्षित निकासी के लिए 62 समन्वयको को तैनात गया किया है। लीबिया छोडने के लिए भारतीयों की सहायता के लिए त्रिपोली भारतीय दूतावास लगातार लीबियाई अधिकारियों के संपर्क में हैं और जरूरी कागजात मुहैया कराने में मदद कर रहा है।

अपनी राय दें