• वीरेंद्र सिंह की भाजपा में जाने की अटकलें तेज

    हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने वाले कांग्रेसी सांसद चौधरी वीरेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ आगामी राज्य विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जिससे उनके कांग्रेस छोडने की अटकलें और तेज हो गयी है। ...

     हुड्डा के खिलाफ बगावती तेवर वाले कांग्रेसी सांसदनयी दिल्ली  !   हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने वाले कांग्रेसी सांसद चौधरी वीरेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ आगामी राज्य विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जिससे उनके कांग्रेस छोडने की अटकलें और तेज हो गयी है।      श्री सिंह ने आज संसद परिसर में संवाददाताों से बातचीत में श्री शाह से मुलाकात की बात स्वीकार की और कहा कि उनके साथ आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा हुयी 1 उन्होनें इस सवाल का सीधा जबाब नहीं दिया कि क्या वह कांग्रेस छोड रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बात को दोहराया कि वह श्री हुड्डा के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव नहीं लडेंगे 1 पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा हुड्डा की धुर विरोधी कुमारी सेलजा ने उनके इस बयान को अपमानजनक करार दिया कि पार्टी के कुछ नेता व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के कारण मुख्यमंत्री का विरोध कर रहे हैं 1सुश्री सेलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री को देखना चाहिये यह स्थिति बनी क्यों 1उन्होंने श्री वीरेन्द्र ंिसंह के भाजपा में जाने की अटकलों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया 1     हुड्डा सरकार में बिजली मंत्री अजय यादव के इस्तीफे के बाद श्री वीरेन्द्र सिंह की श्री अमित शाह से मुलाकात से राज्य में कांग्रेस की परेशानियां काफी बढ गयी हैं 1लोक सभा चुनावों में भारी शिकस्त के कारण फूंक फूंक कर कदम उठा रही कांग्रेस श्री सिंह की भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने से बच रही है ।कांग्रेस महासचिव एवं हरियाणा के प्रभारी शकील अहमद ने कहा कि इस मुलाकात के बारे में उन्हें मीडिया से पता चला है और राजनीति में इस तरह की मुलाकातें होती रहती हैं 1 वह उनसे बात करेंगे और अगर कुछ पार्टी के खिलाफ पाया गया तो उसका संज्ञान लिया जाएगा।    राज्यसभा सदस्य चौधरी वीरेंद्र सिंह पिछले काफी समय से श्री हुड्डा को हटाने की मांग कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में इसी साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लडने की घोषणा कर चुके हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस श्री हुड्डा के मुख्यमंत्री रहते राज्य में फिर से सत्ता में नहीं आ सकती। दूसरी ओर पार्टी चुनावों से ठीक पहले श्री हुड्डा को बदलने के पक्ष में नहीं है।    श्री हुड्डा के खिलाफ कुछ ओर नेता बगावती तेवर अपना रहे है और इस कडी में कल राज्य के विद्युत मंत्री अजय सिंह यादव ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर श्री अहमद ने कहा कि उनसे बातचीत की गयी है और उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह पार्टी नहीं छोडेंगे।    उन्होंने कहा कि साथ काम करते हुए आपस में कुछ मतभेद हो सकते हैं और उन्होंने श्री यादव को बातचीत के लिए बुलाया है।

अपनी राय दें