• गोवावासियों को इराक न जाने की सलाह

    गोवा के अनिवासी भारतीय (एनआरआई) आयोग ने गोवा के युवकों को नौकरी के लिए इराक नहीं जाने की सलाह दी है। एनआरआई मामलों के निदेशक यू.डी. कामत ने कहा कि यह सलाह बगदाद स्थित भारतीय दूतावास द्वारा की गई जांचों के आधार पर दी जा रही है।...

    पणजी | गोवा के अनिवासी भारतीय (एनआरआई) आयोग ने गोवा के युवकों को नौकरी के लिए इराक नहीं जाने की सलाह दी है। एनआरआई मामलों के निदेशक यू.डी. कामत ने कहा कि यह सलाह बगदाद स्थित भारतीय दूतावास द्वारा की गई जांचों के आधार पर दी जा रही है।कामत ने बताया, "गोवा के कुछ युवकों के पास इराक में नौकरी करने की पेशकश आई थी, इन युवकों ने एनआरआई मामलों के आयुक्त से इस मामले में कुछ पूछताछ की थी। बगदाद स्थित भारतीय दूतावास में पूछताछ किए जाने पर इराक के मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए स्पष्ट रूप से इराक की यात्रा से बचने की सलाह दी गई।" गौरतलब है कि इराक में जारी संघर्ष के कारण वहां फंसी 46 भारतीय नर्सो को हाल ही में स्वदेश लाया गया था।


अपनी राय दें