• 'तिहाड़ में बोया गया जेहाद का जहर'

    दिल्ली पुलिस द्वारा 20 जुलाई को गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अब्दुल सुभान (42) ने खुलासा किया है कि तिहाड़ जेल में खतरनाक अपराधियों को जेहाद के लिए उकसाया जाता है। ...

     गिरफ्तार आतंकी ने किया खुलासा जेल में ही तैयार किए लश्कर ने कई आतंकीनई दिल्ली । दिल्ली पुलिस द्वारा 20 जुलाई को गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अब्दुल सुभान (42) ने खुलासा किया है कि तिहाड़ जेल में खतरनाक अपराधियों को जेहाद के लिए उकसाया जाता है। सुभान को सराय काले खान अंतराज्यीय बस अड्डे से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के अधिकारियों को बताया कि कोलकाता के रहने वाले आसिफ राजा उर्फ जहीर और उसके भाई अमीर को तिहाड़ में आतंकवाद की घूंटी पिलाई गई थी। जहीर एक मुठभेड़ में मारा जा चुका है। सुभान ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर और मुश्ताक अहमद जरगर ने आसिफ और अमीर को तिहाड़ जेल के भीतर घूंटी पिलाई।बाद में आसिफ और अमीर दोनों लश्कर में शामिल हुए। सुभान ने खुलासा किया कि बाद में अमीर इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक सदस्य बना। सुभान ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सक्रिय खतरनाक अपराधी आफताब अहमद के साथ काम कर चुका है। उस समय वह दुबई में रह रहा था और अब कोलकाता जेल में बंद है। उसने आसिफ और अमीर के साथ भी काम किया था। हरियाणा के मेवात क्षेत्र का रहने वाला सुभान 2001 में लश्कर में शामिल हुआ। पाटन में विस्फोटकों और हथियार पकड़े जाने को लेकर कुछ वर्ष पहले उसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था। सुभान को 10 वर्षो की कैद हुई थी और 8 वर्ष जेल में काटने के बाद 2010 में वह साबरमती जेल से छूटा। जेल से छूटने के बाद वह फिर से अपनी पुरानी राह पर चल निकला।जेल में आसिफ व अमीर को आतंक की घूंटी पिलाई गई और बाद में अमीर इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक सदस्य बना।सुभान, लश्कर आतंकवादी

अपनी राय दें