• पहलवानों ने बरसाया सोना

    ओलम्पिक पदक विजेता और विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को अपने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी कमर अब्बास को एकतरफा मुकाबले में मात देकर भारत को दिन का तीसरा स्वर्ण दिला दिया।...

    ग्लास्गो !  भारतीय कुश्ती के महानायक सुशील कुमार की अगुवाई में पहलवानों ने गजब का प्रदर्शन करते हुए ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती मुकाबलों के पहले दिन मंगलवार को तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर भारत के लिए इस दिन को 'गोल्डन डेÓ बना दिया। ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए 74 किग्रा वर्ग में, अमित कुमार ने 57 किग्रा वर्ग में और महिला पहलवान विनेश ने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीते जबकि राजीव तोमर को 125 किग्रा वर्ग के सुपर हैवीवेट वर्ग में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत इन खेलों की पदक तालिका में अब 10 स्वर्ण, 15 रजत और 10 कांस्य सहित कुल 35 पदक जीतकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया।

अपनी राय दें