• राष्ट्रमंडल खेल (कुश्ती) : विनेश ने भारत को दिलाया दिना का दूसरा स्वर्ण

    भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने मंगलवार को 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में महिला फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 48 किलोग्राम भारवर्ग का स्वर्ण पदक हासिल कर लिया।...

    ग्लासगो !  भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने मंगलवार को 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में महिला फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 48 किलोग्राम भारवर्ग का स्वर्ण पदक हासिल कर लिया। स्कॉटिश एग्जिबिशन कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसईसीसी) में हुए स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में विनेश ने इंग्लैंड की याना रैटिगन को हराया।विनेश फाइनल मुकाबले के दोनों ही पीरियड में रैटिगन पर भारी पड़ीं। पहले पीरियड में विनेश ने चार के मुकाबले छह अंक अर्जित किए, जबकि दूसरे पीरियड में चार के मुकाबले पांच अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया।भारत का दिन का यह दूसरा स्वर्ण पदक रहा। इससे पहले पुरुष पहलवान अमित कुमार ने फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 57 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।

अपनी राय दें