• पूर्वी यूक्रेन में सेना व विद्रोहियों के बीच संघर्ष, 44 मरे

    पूर्वी यूक्रेन के गोर्लोवका और दोनेत्स्क में सरकारी सेना और आजादी समर्थक विद्रोहियों के बीच हो रहे संघर्ष में पिछले 24 घंटे के दौरान बच्चों सहित कम से कम 44 नागरिक मारे गए। सरकारी अधिकारियों को इलाका खाली करना पड़ा है।...

    कीव !  पूर्वी यूक्रेन के गोर्लोवका और दोनेत्स्क में सरकारी सेना और आजादी समर्थक विद्रोहियों के बीच हो रहे संघर्ष में पिछले 24 घंटे के दौरान बच्चों सहित कम से कम 44 नागरिक मारे गए। सरकारी अधिकारियों को इलाका खाली करना पड़ा है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दोनेत्स्क क्षेत्र में गोर्लोवका शहर की स्थानीय सरकार ने कहा है कि सोमवार से संघर्ष चल रहा है। इस दौरान तीन बच्चों सहित 17 नागरिक मारे गए हैं और 43 अन्य घायल हुए हैं।यूक्रेन की सेना ने घोषणा की है कि उसके बलों ने 250,000 आबादी वाले शहर पर घेरा डाल रखा था। सेना का इस क्षेत्र पर नियंत्रण रखने वाले रूस समर्थक पृथकतावादियों के साथ संघर्ष चल रहा है।पृथकतावादियों का गढ़ कहे जाने वाले दोनेत्स्क से मात्र किलोमीटर की दूरी पर गोर्लोवका स्थित है। भीषण लड़ाई शुरू होने के बाद मंगलवार को स्वयंभू दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रमुख अलेक्जेंडर बोरोदाई के कार्यालय सहित सभी सरकारी भवनों को खाली करा लिया गया।पृथकतावादियों के प्रेस कार्यालय ने कहा है, "दो गोले आवासीय भवनों के समीप गिरे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। कई गोले विशनेस्वस्की अस्पताल के समीप गिरे।"दोनेत्स्क में कर्फ्यू लगा हुआ है और शहर से दस हजार से भी ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं।पड़ोसी शहर यास्यनोवाता में एक हवाई हमले में कम से कम चार लोग मारे गए और सात अन्य घायल हो गए। हमला एक अपार्टमेंट भवन पर किया गया था।लुगांस्क क्षेत्र से भी घमासान लड़ाई और मशीनगन से फायरिंग की जानकारी मिली है। लुगांस्क सिटी काउंसिल प्रेस सर्विस के मुताबिक, शहर पर कब्जा के लिए 24 घंटे से चल रही लड़ाई में कम से कम पांच नागरिक मारे गए हैं।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां घमासान चल रहा है वहां से मलेशियाई विमान एमएच17 का दुर्घटनास्थल ज्यादा दूर नहीं है इसलिए अंतर्राष्ट्रीय जांचकर्ताओं को वहां नहीं जाने दिया जा रहा है।तय योजना के मुताबिक, एक बार इलाके पर कब्जा करने के बाद नीदरलैंड और आस्ट्रेलिया अपने विशेषज्ञों की सुरक्षा के लिए वहां पुलिस तैनात कर देगी। विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों सबसे ज्यादा इन्हीं दो देशों के नागरिक थे।यूक्रेन की सेना अप्रैल महीने से ही विद्रोहियों के कब्जे से शहरों को छुड़ाने के लिए लड़ाई में जुटी है। देश के पूर्वी हिस्से में रूसी भाषी लोग अपने लिए पृथक देश के समर्थन में उठ खड़े हुए हैं।संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक संघर्ष में मरने वालों की संख्या कम से कम 1,129 तक हो सकती है जबकि करीब 3,442 अन्य घायल हुए हैं।यूक्रेन ने कहा है कि संघर्ष में उसके 325 सैनिक और 27 सीमा रक्षक मारे गए हैं।

अपनी राय दें