• हमास के दर्जनों ठिकानों पर इजरायल ने किया जबरदस्त हमला

    इजरायल ने आज गाजा के एक मात्र विद्युत संयंत्र. हमास के एक इस्लामी नेता के घर और उग्रवादी संगठन के दर्जनों ठिकानों पर जबर्दस्त हमला किया ...

    रगाजा. यरूशलम !   इजरायल ने आज गाजा के एक मात्र विद्युत संयंत्र. हमास के एक इस्लामी नेता के घर और उग्रवादी संगठन के दर्जनों  ठिकानों पर जबर्दस्त हमला किया जिससे तीन सप्ताह से चल रहे इस युद्ध के निकट भविष्य में समाप्त होने की आशाएं क्षीण होती दिखायी दे रहीं हैं।1     स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 30 फिलीस्तीनी मारे गये। हवाई. समुद्र तथा जमीनी क्षेत्र से गाजा पट्टी पर यह अब तक की सबसे बडी बमबारी थी। इजरायल में यह कार्रवाई हमास के राकेट हमलों के जवाब में की।      कल सीमा पार से किए गये हमले मेंदस इजरायली सैनिकों के मारे जाने की घटना के बाद प्रधानमंत्री वेंजामिन नेतन्याहू ने लम्बी लडाई की चेतावनी दी और इसके बाद ही इजरायल ने आकाश. जमीन तथा समुद्र क्षेत्र से ताबडतोड हमले शुरू कर दिए।      विद्युत संयंत्र पर किए गये हमले से आग तथा धुंआ उठने लगा। इस संयंत्र से गाजा के तीन चौथाई भाग को बिजली की आपूर्ति की जाती है। विद्युत संयंत्र के निदेशक मुहम्मद अल शरीफ ने बताया कि यह संयंत्र अब खतम हो चुका है। विद्युत संयंत्र नष्ट होने से गाजा के बहुत से भागों की पानी की आपूर्ति ठप पड जायेगी। गाजा म्युनिसिपैल्टी बहुत से भागों में पानी की आपूर्ति रोक देगी।गाजा से इजरायल के दक्षिणी तथा मध्य भाग में जिसमें तेल अवीब भी शामिल है. कई राकेट दागे गये। इनमें से एक को नष्ट कर दिया गया। राकेटों के हमले से न तो कोई हताहत हुआ और न ही कोई क्षति पहुंची।      नेतन्याहू के ऊपर अपनी सेना को नियंत्रित करने का बाहरी दबाव थी। अमेरिका के राष्ट्रपति तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने उन्हें तुरंत युद्धविराम की सलाह दी थी। अमेरिका के विदेश मंत्री जानकेरी के पिछले सप्ताह के प्रयास से भी कोई रास्ता नहीं निकल सका। अल्पावधि के लिए युद्धविराम हुआ और वह भी टूट गया। इजरायल की सेना ने बताया कि आज सत्तर ठिकानों पर हमला किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले में 20 मकान नष्ट हुए। दो मस्जिदें भी क्षतिग्रस्त हुई। अब तक गाजा में 1100 लोग मारे जा चुके है इजरायल के 53 सैनिक और 3 नागरिक मारे गये हैं।गाजा के गृह मंत्रालय ने बताया कि इजरायल की ओर सें आज तडके हुये मिसाइल हमलों में हमास के नेता एवं फिलीस्तीन के पूर्व प्रधानमंत्री इस्माइल हानियेह का मकान तबाह हो गया। हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमास ने बताया कि उसके टेलीविजन अल अक्सा और अल अक्सा रेडियो स्टेशन को भी निशाना बनाया गया है।     हमले के बाद हमास नेता ने कहा ..मेरा मकान हमारे लोगों के मकानों से ज्यादा अजीज नहीं है। पत्थरों को तोडकर वे हमारा हौसला नहीं तोड सकते. हम तब तक अपना विरोध जारी रखेंगे जब तक हमें आजादी नहीं मिल जाती। ...       इजरायली हमलों के कारण लाखों फिलीस्तीनी लोगों को अपना घर. बार छोडकर विस्थापित होना पडा है। इजरायल ने गाजा पट्टी के आसपास के निवासियों को अपने मकान छोडकर चले जाने को कहा है जिसके बाद एक लाख 82 हजार लोगों ने स्कूलों और सरकारी इमारतों में शरण ली है। इसके अलावा हजारों लोग दोस्तों अथवा परिजनों के घरों में रह रहे हैं।       श्री नेतन्याहू ने कल एक साक्षात्कार में कहा था कि इजरायल को एक लंबे अभियान के लिये तैयार रहना चाहिए। इजरायल चाहता है कि गाजा के सशस्त्र समूह आत्मर्समपण कर दें जबकि हमास इजरायल और मिस्र की नाकेबंदी खत्म कराना चाहता है।

अपनी राय दें