• गाजा में युद्ध विराम टूटा. लडाई फिर शुरू

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस बयान के बाद कि उनके देश को फिलीस्तीनी गलियारे में लडाई के लिये तैयार रहना चाहिये. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी को लक्ष्य कर हमले शुरू कर दिये...

    गाजा.यरूशलम !   इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस बयान के बाद कि उनके देश को फिलीस्तीनी गलियारे में लडाई के लिये तैयार रहना चाहिये. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी को लक्ष्य कर हमले शुरू कर दिये और 22 दिन से चल रही लडाई के समाप्त होने की उम्मीदें खत्म हो गयी।      गाजा निवासियों ने बताया कि इजरायली विमानों ने गाजा सिटी पर भारी बमबारी की 1इजरायली विमान से गाजा के हमास नेता इस्माइल हनियेह के मकान पर आज तडके राकेट दागा गया जिससे क्षति हुई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ 1      गाजा निवासियों के अनुसार इजरायल द्वारा विमान. जमीन तथा समुद्र क्षेत्र से किये गये हमलों में 30 लोग मारे गये। तटवर्ती इलाके में रात को किया गया यह हमला काफी र्जबदस्त था।     इजरायल की सेना ने बताया कि सुरंगो से इजरायली क्षेत्र में घुस आये हमास के उग्रवादियों के साथ लडाई में उसके पांच सैनिक मारे गये जबकि हमास का एक उग्रवादी मारा गया 1 हमास का कहना है कि उसके नौ लडाकों ने हमला किया 1      इजरायल की सैनिक रेडियो ने खबर दी कि हमास के उग्रवादियों ने निगरानी टावर से निगरानी कर रहे उसके सैनिकों पर ..राकेट प्रापेल्ड ग्रेनेड.. फेंका 1 इसके बाद वह एक सैनिक के शव को सुरंग में ले जाते देखे गये। लेकिन इजरायली सैनिकों ने उनके ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी जिससे वह शव को नहीं ले जा सके और उनमें से एक उग्रवादी मारा गया 1 कल की घटना को मिलाकर मारे जाने वाले उग्रवादियों की संख्या 10 हो गयी है ।

अपनी राय दें