• भारत का फालोआन बचाने के लिये संघर्ष

    भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर विकेट पर जमने के बाद अपने विकेट गंवाये जिसके कारण टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को चायकाल तक अपने पांच विकेट 214 रन पर गंवाकर फालोआन बचाने के लिये संघर्ष कर रही थी।...

    साउथम्प्टन !   भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर विकेट पर जमने के बाद अपने विकेट गंवाये जिसके कारण टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को चायकाल तक अपने पांच विकेट 214 रन पर गंवाकर फालोआन बचाने के लिये संघर्ष कर रही थी।     चायकाल के समय अजिंक्या रहाणे 104 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। उनके साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दो रन बनाकर नाबाद थे। भारत ने सुबह एक विकेट पर 25 रन से आगे खेलना शुरू किया था।       मुरली विजय ने 11 और चेतेश्वर पुजारा ने चार रन से आगे खेलते हुये भारतीय पारी को आगे बढाया। दोनों टीम के स्कोर को 56 रन तक ले गये। पुजारा 52 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 24 रन बना चुके थे। लेकिन उन्होंने सीरीज में एक बार फिर विकेट पर जम जाने के बाद अपना विकेट गंवा दिया।     पुजारा को तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच करा दिया। ब्राड ने भारत को तीसरा झटका 88 के स्कोर पर दिया जब उन्होंने मुरली विजय को बोल्ड कर दिया। विजय ने 95 गेंदों पर 35 रन में पांच चौके लगाये। भारत को तीन झटके लग चुके थे और उसकी स्थिति डामाडोल नजर आ रही थी।     विराट कोहली .39. और रहाणे ने चौथे विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की। विराट सीरीज में पहली बार अपनी लय में आते हुये नजर आ रहे थे कि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट को पहली स्लिप में कप्तान एलेस्टेयर कुक के हाथों कैच करा दिया। विराट ने 75 गेंदों पर 39 रन में तीन चौके लगाये।       भारत का चौथा विकेट 136 के स्कोर पर गिरा। रहाणे ने रोहित शर्मा. 28. के साथ पांचवें विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी कर डाली। आफ स्पिनर र्मअीन अली ने रोहित का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। रोहित ने 61 गेंदों पर 28 रन में तीन चौके लगाये। चायकाल के समय तक एंडरसन ने 36 रन पर दो विकेट . ब्राड ने 34 रन पर दो विकेट और अली ने 37 रन पर एक विकेट लिया।

अपनी राय दें