• विपक्ष को मोदी सरकार को घेरने का मिला मौका

    केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के घर पर जासूसी उपकरण मिलने की रिपोर्टों से सत्ता के गलियारों में सरकार के भीतर चल रही गतिविधियों को लेकर कानाफूसी शुरू हो गयी है...

    नयी दिल्ली  !  केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के घर पर जासूसी उपकरण मिलने की रिपोर्टों से सत्ता के गलियारों में सरकार के भीतर चल रही गतिविधियों को लेकर कानाफूसी शुरू हो गयी है और विपक्ष को मोदी सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। मीडिया रिपोर्टोे के अनुसार श्री गडकरी के बेडरूम में जासूसी के उपकरण पाए गए है ।      हालांकि उन्होंने खुद इस बात से इंकार किया है।उन्होंने कहा है उनके आवास पर कहीं भी कोई ऐसा उपकरण नहीं मिला है।लेकिन उनकी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता सुब्रस्रण्यम स्वामी ने कहा है कि इस तरह के उपकरण पाए गए हैं।    गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले की जांच कराने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि श्री गडकरी खुद इस बात का खंडन कर चुके हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ने इसे मंत्रिमंडलीय सहयोगियों में आपसी अविश्वास का मामला करार देते हुए इसकी जांच कराने तथा इस पर संसद में सरकार के बयान की मांग की है।     कांग्रेस के प्रवक्ता शकि्त सिंह गोहिल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में अपना मौन तोडना चाहिए और सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए। उन्होंने जासूसी मामलों को लेकर .गुजरात के पुराने रिकार्ड. का हवाला देते हुए कहा कि जो बात कल तक अहमदाबाद तक सीमित थी. वह अब देश की राजधानी तक पहुंच गई है क्योंकि लगता है कि इसका सूत्रधार दिल्ली आ गया है।

अपनी राय दें