• तमिलनाडु सरकार सतीष को देगी 50 लाख

    तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य के भारोत्तोलक सतीष शिवालिंगम को 20 वें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर 50 लाख रूपये के ईनाम की घोषणा की है। ...

    चेन्नई !  तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य के भारोत्तोलक सतीष शिवालिंगम को 20 वें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर 50 लाख रूपये के ईनाम की घोषणा की है।     सतीश ने ग्लास्गो में पुरुषों के 77 किग्रा वजन वर्ग में नए गेम्स रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। जयललिता ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में सतीश को उनकी इस उपलब्धि के लिये बधाई दी।     जयललिता ने कहा..सतीश ने न सिर्फ देश को बल्कि एक नया गेम्स रिकार्ड कायम कर राज्य को भी गौरवान्वित किया है। मैं आपको तमिलनाडु के लोगों की ओर से इस कामयाबी के लिये बधाई देती हूं। यह बेहद शानदार है कि आपने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में इस तरह का यादगार प्रर्दशन किया है।..       मुख्यमंत्री ने कहा कि सतीश ग्लास्गो में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब राज्य की खिलाडि़यों के लिये पुरस्कार की नीति के तहत 50 लाख रूपये पाने के हकदार हो गये हैं। मुख्यमंत्री ने साथ ही सतीश और उन्हें इस कामयाबी तक पहुंचाने वाले सभी लोगों के योगदान के योगदान की भी सराहना की।

अपनी राय दें