• भारत को मैच बचाना मुश्किल, इंग्लैंड से 544 रन पीछे

    इंग्लैंड के खिलाफ रोज बॉउल स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को भारतीय टीम ने एक विकेट पर 25 रन बना लिए हैं, हालांकि पहली पारी के आधार पर अभी भी भारतीय टीम 544 रनों से पीछे है। ...

    साउथैम्पटन !  इंग्लैंड के खिलाफ रोज बॉउल स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को भारतीय टीम ने एक विकेट पर 25 रन बना लिए हैं, हालांकि पहली पारी के आधार पर अभी भी भारतीय टीम 544 रनों से पीछे है। दिन का खेल समाप्त होने पर सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 11 रन और चेतेश्वर पुजारा चार रन बनाकर नाबाद लौटे।इंग्लैंड के 569 रनों के खिलाफ भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन (6) के रूप में उसका पहला विकेट सस्ते में गिर गया।जेम्स एंडरसन ने 17 रनों के कुल योग पर धवन को कप्तान एलिस्टर कुक के हाथों कैच आउट करवाया।इससे पहले इंग्लैंड ने बेहद मजबूती के साथ बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 569 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पहली पारी घोषित कर दी। पदार्पण मैच खेल रहे जोश बटलर (85) का विकेट गिरते ही इंग्लैंड ने पारी की घोषणा की।मैच के पहले दिन सिर्फ दो विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने दूसरे दिन भी मजबूत शुरुआत की। पहले दिन नाबाद 34 रनों की साझेदारी करने वाले गैरी बैलेंस (156) और इयान बेल (167) ने तीसरे विकेट के लिए अपनी साझेदारी को 142 रनों तक ले गए।भारत को दिन की पहली सफलता रोहित शर्मा ने दिलाई। उन्होंने पहला सत्र समाप्त होने से ठीक दो ओवर पहले बैलेंस को कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच कराया। बैलेंस ने 288 गेंदों पर 24 चौके लगाए।इस श्रृंखला में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मैच के दूसरे दिन भोजनकाल के बाद जोए रूट (3) के रूप में पहली सफलता मिली। उन्होंने रूट को कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया। दिन का तीसरा विकेट भी भुवनेश्वर ने ही चटकाया। उन्होंने मोईन अली (12) के रूप में इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया।इयान बेल ने हालांकि इसके बाद फिर से भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाते हुए बटलर के साथ छठे विकेट के लिए 106 रन जोड़े। बेल का विकेट चटका भुवनेश्वर ने इस शतकीय साझेदारी को तोड़ा। बेल ने इस बीच 256 गेंदों का सामना कर 19 चौके और तीन छक्के भी लगाए।इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले दिन कप्तान कुक (95) और बैलेंस के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 158 रनों की साझेदारी की बदौलत दो विकेट पर 247 रन बनाए थे।भारत के लिए भुवनेश्वर ने तीन, जडेजा ने दो और मोहम्मद समी तथा रोहित शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किए।

अपनी राय दें