• 'सुषमा ने तैयार की मोदी की जमीन'

    भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तीन दिवसीय नेपाल यात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काठमांडू की आधिकारिक यात्रा की राजनीतिक जमीन तैयार कर दी है।...

    काठमांडू !  भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तीन दिवसीय नेपाल यात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काठमांडू की आधिकारिक यात्रा की राजनीतिक जमीन तैयार कर दी है। ईकांतिपुर समाचार पत्र में सोमवार को प्रकाशित संपादकीय के अनुसार, मोदी के आधिकारिक दौरे से पूर्व देखने पर हमें लगता है कि सुषमा ने अपने काठमांडू के व्यस्ततम समय में तीन-चार अगस्त को होने वाली बहु-प्रतीक्षित यात्रा की राजनीतिक जमीन तैयार कर दी है। सुषमा ने तीन दिवसीय यात्रा पर नेपाल के राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है। राष्ट्रपति राम बरन यादव, प्रधानमंत्री सुशील कोईराला और संविधान सभा के अध्यक्ष सुभाष नेमबांग से मिलने के बाद सुषमा ने यूसीपीएन (माओवादी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल प्रचंड, मधेशी पार्टियों के शीर्ष नेताओं और सीपीएन-यूएमएल के नेताओं से मुलाकात की। सुषमा ने नेपाल-भारत संयुक्त आयोग (जेसी) की तीसरी बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जिसकी बैठक 23 साल बाद हुई है। संपादकीय के अनुसार, राजनीतिक रुप से मजबूती के संकेत के साथ-साथ हम विद्युत क्षेत्र की प्रगति से भी उतने ही प्रोत्साहित हुए, जो पारस्परिक संदेह की वजह से कई सालों से लंबित पड़ा हुआ था। समाचार पत्र ने मोदी सरकार के तहत सुषमा के दिए गए आश्वसान की तारीफ की है।

अपनी राय दें