• मोदी पर लोकतंत्र के मंदिर में, झूठ बोलने का आरोप

    कांग्रेस ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी पर बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर .लोकतंत्र के मंदिर. संसद में ..झूठ.. बोलने का आज आरोप लगाया और संकेत दिया ...

    नई दिल्ली  !  कांग्रेस ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी पर बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर .लोकतंत्र के मंदिर. संसद में ..झूठ.. बोलने का आज आरोप लगाया और संकेत दिया कि वह इसे विशेषाधिकार हनन का मामला भी बना सकती है।     कांग्रेस प्रवक्ता शकि्त सिंह गोहिल ने दस्तावेजों के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में 11 जून को दोपहर बाद चार बजकर 12 मिनट पर यह दावा किया था उन्होंने कहा कि गुजरात में हर गांव के घर घर में चौबीसों घंटें बिजली आपूर्ति की हैै। उन्होंने गुजरात सरकार के दस्तावेज लहराते हुए कहा कि श्री मोदी ने यह एकदम गलतबयानी की थी क्योंकि राज्य सरकार के कागजों में साफ है कि गुजरात के किसानों को सिर्फ आठ घंटे ही बिजली मिलती है।     कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी के मुख्यमंत्री रहते समय ही नहीं बल्कि उनके बाद अब श्रीमती आनंदी बेन के शासन में भी किसानों को आठ घंटे ही बिजली मिल रही है और वह भी ज्यादातर रात के समय दी जाती है जब किसान उसका इस्तेमाल भी करने की स्थिति में नहीं होते।     श्री गोहिल ने कहा..नौटंकी के लिए तो संसद के दरवाजे पर माथा टेकते हैं और इतना बडा झूठ भी वहां बोलते हैं।.. यह पूछने पर कि क्या कांग्रेस इसे प्रधानमंत्री के खिलाफ संसद को गुमराह करने का मामला बनाएगी. श्री गोहिल ने कहा कि तकनीकी तौर पर तो यह विशेषाधिकार हनन का मामला बनता ही है और वह इसे लोकसभा में कांग्रेस के नेता के संज्ञान में लाएंगे।       गुजरात में विपक्ष के नेता रह चुके श्री गोहिल ने राज्य के बारे में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की हाल की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि वहां श्री मोदी के मुख्यमंत्री काल में अनेक उद्योगपति को करोडो रूपये का लाभ पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर वहां 29 हजार करोड रूपये का घपला होने की बात कैग की रिपोर्ट में सामने आई है। उन्होंने कहा कि एक समय कैग की रिपोर्ट को भाजपा अंतिम सत्य के तौर पर पेश किया करती थी तो अब वह इस रिपोर्ट पर क्या कहेगी।

अपनी राय दें