• जीतू का सोना, गगन और गुरपाल की चांदी

    भारत के जीतू राय ने स्वर्णिम प्रर्दशन करते हुये ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में सोमवार को 50 मीटर पिस्टल पुरूष स्पर्धा में फाइनल्स गेम्स रिकार्ड के साथ स्वर्ण पर निशाना साध लिया...

    ग्लास्गो !  भारत के जीतू राय ने स्वर्णिम प्रर्दशन करते हुये ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में सोमवार को 50 मीटर पिस्टल पुरूष स्पर्धा में फाइनल्स गेम्स रिकार्ड के साथ स्वर्ण पर निशाना साध लिया जबकि पिछले राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पुरूष गगन नारंग ने 50 मीटर राइफल प्रोन पुरूष स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया।     भारत को जीतू के स्वर्ण के साथ इस स्पर्धा में दूसरी सफलता मिली जब गुरपाल सिंह ने रजत पदक जीत लिया। जीतू के स्वर्ण और गुरपाल के रजत पदक जीतने के कुछ देर बाद ही नारंग ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में देश को रजत पदक दिला दिया।     भारत का इन खेलों में यह सातवां स्वणर पदक है और वह कुल सात स्वर्ण .11 रजत तथा सात कांस्य सहित 25 पदक जीतकर पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया। इस बीच पुरुष ट्रैप स्पद्र्धा में भारत में मनशेर सिंह और मानवजीत संधू क्वालीपिंकेशन राउंड के पहले दिन क्रमश: 50 और 49 अंकों के साथ पहले और तीसरे स्थान पर हैं लेकिन महिला ट्रैप स्पद्र्धा में श्रेयसी सिंह और सीमा तोमर मामूली अंतर से फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं।     जीतू राय ने फाइनल में कुल 194.1 अंक स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता। गुरपाल 187.2 अंक ों के साथ रजत विजेता बने। आस्ट्रेलिया के डेनिएल रेपाचोली .166.6. को कांस्य पदक मिला। जीतू ने इस स्पर्धा के क्वालिफाइंग दौर में 562 का स्कोर कर नया गेम्स रिकार्ड बनाया था। गुरपाल क्वलिफाइंग में 538 अंकों के साथ छठे स्थान पर थे लेकिन फाइनल्स में वह रजत हासिल करने में कामयाब रहे।     दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में चार स्वर्ण पदक जीतने वाले नारंग की इन खेलों में रजत पदक से शुरूआत हुई। उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में 203.6 अंक लेकर रजत जीता। आस्ट्रेलिया के वारेन पोटेंट ने 204.3 अंक के साथ स्वर्ण जीता। इंग्लैंड के केनेथ पार के हिस्से में 182.0 अंक के साथ कांस्य पदक आया।नारंग अपनी स्पर्धा के क्वालिफाइंग दौर में 620.5 अंक जुटाकर तीसरे स्थान पर थे। इस स्पर्धा में जायदीप करमाकर 617.0 अंक लेकर फाइनल के लिये क्वालिफाई नहीं कर पाये। नारंग और पोटेंट के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। नारंग एक समय 12वें शाट के बाद तीसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन 14वें शाट के बाद वह दूसरे स्थान पर पहुंच गये।     दोनों निशानेबाज जब अपना आखिरी शाट खेलने के लिए तैयार थे तो उनके बीच मात्र 0.6 अंक का फासला था। नारंग ने 10.2 का शाट खेला जबकि पोटेंट का निशाना 10.3 पर लगा। पिछले अंतर ने ही स्वर्ण पदक के लिए सारा अंतर पैदा किया। इससे पिछले शाट में नारंग ने 10.8 और पोटेंट ने 9.8 का स्कोर किया था। लेकिन पोटेंट के पास इतनी बढत थी कि अंत में यह अंतर निर्णायक साबित हुआ।     हैदराबाद के नारंग क्वालिफाइंग में 620.5 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर थे। लेकिन फाइनल में उन्होंने रजत हासिल कर लिया। पोटेंट ने फाइनल्स गेम्स रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। नारंग ने चार वर्ष पहले दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में 10 मीटर एयर राइफल. इसी स्पर्धा के पेयर्स. 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन पेयर्स और 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के स्वर्ण पदक जीते थे। नारंग इस बार 50 मीटर राइफल प्रोन में उतरे और रजत जीतने में कामयाबी हासिल की।     इससे पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ के 26 वर्षीय जीतू राय ने पांइनल में पहली सीरीज में 29.5. दूसरी में 28.2. तीसरी में 20.2. चौथी में 19.9. पांचवीं में 20.5. छठी में 18.6. सातवीं में 18.3. आठवीं में 18.9 और नाैंवीं में 20.0 के स्कोर किये। सेना के जीतू ने इस तरह पांइनल्स गेम्स रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण अपने नाम किया।     पंजाब के बठिंडा के 34 वर्षीय गुरपाल ने फाइनल्स में अपनी पोजिशन में उल्लेखनीय सुधार करते हुये रजत अपने नाम किया। जीतू की स्वर्णिम सफलता ने भारत को पदक तालिका में एक स्थान की छलांग देते हुये चौथे नंबर पर पहुंचा दिया। जीतू ने हाल ही में म्यूनिख में आईएसएसएफ विश्वकप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत जीता था जिसके बाद वह नंबर एक निशानेबाज बन गये थे।     भारत ने निशानेबाजी में सोमवार को तीन पदक जीतने के साथ इस प्रतियोगिता में निशानेबाजी में अपने कुल पदकों की संख्या चार स्वर्ण. सात रजत और एक कांस्य सहित 12 पहुंचा दी।

अपनी राय दें