• भाजपा की केंद्रीय टीम ने किया त्रिपुरा का दौरा

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय टीम ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं पर सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) समर्थकों के कथित हमले के बाद हालात का जायजा लेने के लिए त्रिपुरा का दौरा किया। एस.एस.अहलूवालिया के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल पश्चिमी त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिला और दक्षिण त्रिपुरा के दक्षिण और गोमती जिला पहुंचा। उन्होंने ग्रामीणों का बयान भी सुना। ...

    अगरतला | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय टीम ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं पर सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) समर्थकों के कथित हमले के बाद हालात का जायजा लेने के लिए त्रिपुरा का दौरा किया। एस.एस.अहलूवालिया के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल पश्चिमी त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिला और दक्षिण त्रिपुरा के दक्षिण और गोमती जिला पहुंचा। उन्होंने ग्रामीणों का बयान भी सुना। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में सांसद तरुण विजय और सत्यनारायण जटिया शामिल हैं और उन्होंने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया जहां 15 जुलाई को पंचायत चुनाव के बाद झड़पें हुई थीं। दिल्ली रवाना होने से पहले यह प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य से मंगलवार को मिलेगा। भाजपा की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष सुधींद्र दासगुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, "माकपा कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने पंचायती चुनाव के बाद आतंक का युग और राज्य के विभिन्न हिस्से में विपक्षी पार्टी समर्थकों पर हमला शुरू कर दिया है। इन हमलों में महिलाओं सहित कई लोग घायल हुए हैं।" केंद्रीय टीम में शामिल दासगुप्ता ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल दिल्ली लौटने के बाद पार्टी के केंद्रीय नेताओं को वहां की स्थिति के बारे रिपोर्ट सौंपेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 मई को शपथ लेने के बाद से यह भाजपा प्रतिनिधिमंडल का पूर्वोत्तर राज्य का पहला दौरा है। दासगुप्ता और भाजपा के अन्य नेताओं पर जतरापुर गांव में पिछले सप्ताह माकपा कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से हमला किया था। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने अगरतला में राज्य पुलिस मुख्यालय के सामने और अन्य जिलों में प्रदर्शन किया था। माकपा ने हालांकि, इन आरोपों को झूठा करार दिया है।  माकपा नेता नकुल मल्ला ने संवाददाताओं से कहा, "दासगुप्ता के वाहन ने जतरापुर गांव में दौरे के दौरान माकपा के चार कार्यकर्ताओं को टक्कर मारी। इसके बाद माकपा के अन्य कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया।"


अपनी राय दें