• गडकरी के घर में कथित जासूसी की जांच नहीं : रिजिजु

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजु ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास में कथित जासूसी की कोई जांच नहीं कराई जा रही है। ...

    नई दिल्ली | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजु ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास में कथित जासूसी की कोई जांच नहीं कराई जा रही है। रिजिजु से जब पूछा गया कि क्या गृह मंत्रालय जासूसी की खबरों की जांच कराएगी, तो उन्होंने कहा, "मंत्री (गडकरी) ने खुद कहा है कि खबरें अटकलबाजी हैं.. हम इस पर कैसे टिप्पणी कर सकते हैं।" रिजिजु ने कहा, "इसमें कुछ भी ठोस नहीं है।"मीडिया रपटों में रविवार को कहा गया था कि गडकरी के दिल्ली स्थित आवास में जासूसी उपकरण पाए गए हैं। लेकिन गडकरी ने और उनके करीबी लोगों ने इसका खंडन किया। गडकरी ने ट्वीट किया, "मेरे नई दिल्ली स्थित आवास में सुनने वाला उपकरण पाए जाने से संबंधित जो खबर मीडिया के कुछ वर्ग में आई है, वह बिल्कुल अटकलबाजी है।"कांग्रेस ने इस मामले की जांच कराने की मांग की है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि यह कोई अच्छा लक्षण नहीं है। मनमोहन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी में संवाददाताओं से कहा, "यदि मंत्री के घर की जासूसी हुई है, तो यह कोई अच्छा लक्षण नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। यह कैसे हुआ? सरकार को सदन में इसपर स्पष्टीकरण देना चाहिए।"


अपनी राय दें