• गाजा में संघर्ष-विराम बढ़ाने की बान की अपील

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने रविवार को इजरायल और फिलिस्तीन से संघर्ष-विराम की अवधि अगले 24 घंटे के लिए बढ़ाने की अपील की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बान के प्रवक्ता द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया है कि महासचिव बान ने हिंसा पर विराम लगाने को इजरायल और फिलिस्तीन के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस हिंसा में कई निर्दोषों की जान जा चुकी है और तमाम लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। ...

    संयुक्त राष्ट्र | संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने रविवार को इजरायल और फिलिस्तीन से संघर्ष-विराम की अवधि अगले 24 घंटे के लिए बढ़ाने की अपील की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बान के प्रवक्ता द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया है कि महासचिव बान ने हिंसा पर विराम लगाने को इजरायल और फिलिस्तीन के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस हिंसा में कई निर्दोषों की जान जा चुकी है और तमाम लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। बयान के अनुसार, "महासचिव ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नेताओं के साथ बेहद गंभीरता से काम करते हुए मानवीय संषर्घ-विराम को बढ़ाने और उसे लागू कराने में दोनों पक्षों को प्रोत्साहित करने में सक्षम लोगों से अपील की है।"इजरायल ने गाजा पट्टी पर रविवार को फिर से हवाई हमले शुरू कर दिए। संयुक्त राष्ट्र द्वारा इजरायल और हमास के बीच 42 घंटे के संघर्ष-विराम की कोशिश विफल हो गई है। आठ जुलाई से इजरायल की ओर से शुरू किए गए हमले के बाद से गाजा पट्टी में 1,031 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है और 6,000 लोग घायल हुए हैं।


अपनी राय दें