• 'मेरे घर में कोई खुफिया उपकरण नहीं'

    केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को उन मीडिया रपटों का खंडन किया, जिसमें कहा गया है...

    विवाद बढऩे से पहले ही खंडनआवास में खुफिया उपकरण लगाए जाने की चल रही थी चर्चा ट्वीट कर मीडिया में आई  खबर का किया खंडननई दिल्ली !   केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को उन मीडिया रपटों का खंडन किया, जिसमें कहा गया है कि यहां उनके आवास में एक खुफिया श्रवण उपकरण पाया गया था। गडकरी ने ट्वीट किया, मीडिया के एक वर्ग में आई वे खबरें पूरी तरह अटकलबाजी हैं, जिनमें कहा गया है कि मेरे नई दिल्ली स्थित आवास में सुनने वाला उपकरण पाया गया है। गडकरी के एक करीबी सहयोगी ने भी इस तरह की रपट का खंडन किया, लेकिन कोई विवरण नहीं दिया। पुलिस उपायुक्त एसबीएस त्यागी ने भी कहा कि पुलिस को इस मामले में गडकरी से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। त्यागी ने कहा कहा, हमें नितिन गडकरी या अन्य किसी से इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। मीडिया के कुछ वर्ग में गडकरी के घर में खुफिया उपकरण पाए जाने की खबर पूरी तरह अटकलबाजी है।

अपनी राय दें