• आईसीसी ने धोनी को लगाई फटकार

    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के कप्तानों क्रमश: महेंद्र सिंह धौनी और एलिस्टर कुक से संयम बरतने और आईसीसी की न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करने के लिए कहा।...

    महेंद्र सिंह धौनी और एलिस्टर कुक से संयम बरतने और आईसीसी की न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करने के लिए कहादुबई !  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के कप्तानों क्रमश: महेंद्र सिंह धौनी और एलिस्टर कुक से संयम बरतने और आईसीसी की न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करने के लिए कहा। गौरतलब है कि इंग्लैंड में चल रहे टेस्ट श्रृंखला के दौरान रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन विवाद मामले पर आए आईसीसी के फैसले की धौनी और कुक दोनों ने आलोचना की थी।धौनी ने जहां जडेजा पर 50 फीसदी मैच शुल्क का जुर्माना लगाए जाने वाले फैसले की आलोचना करते हुए कहा था कि "फैसला लेते वक्त अनेक चीजों को अनदेखा किया गया।"दोनों टीमों के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जडेजा और एंडरसन के बीच झड़प हो गई थी। जिसके बाद भारत ने एंडरसन पर जडेजा को अपशब्द कहने और धक्का देने के लिए श्रेणी-3 का आरोप लगाया, जबकि इंग्लैंड ने जडेजा पर श्रेणी-2 का आरोप लगाया था।आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि धौनी और कुक द्वारा दिए गए बयान आईसीसी की अनुशासनात्मक प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाला है।आईसीसी द्वारा जारी वक्तव्य में रिचर्डसन ने कहा, "कुक और हाल ही में धौनी ने ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान उपजे विवाद पर हाल ही में सार्वजनिक बयान दिए। धौनी का बयान गंभीर और आईसीसी की अनुशासनात्मक प्रक्रिया को कमतर बताने वाला है।"आईसीसी ने जडेजा पर जुर्माना लगाने के मैच रेफरी डेविड बून के फैसले का बचाव भी किया।रिचर्ड्सन ने कहा, "आईसीसी डेविड बून द्वारा लिए गए निर्णय और इसके लिए अपनाई गई प्रक्रिया का समर्थन करता है। आईसीसी की आचार संहिता के तहत इस तरह के विवादों का निर्णय करना बेहद जटिल होता है। हम डेविड बून द्वारा मामले के समस्त सबूतों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करने के बाद लिए गए निर्णय से संतुष्ट हैं।"जडेजा को चूंकि आईसीसी की आचार संहिता के श्रेणी-1 के उल्लंघन का आरोपी पाया गया है, इसलिए वह आईसीसी के इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं कर सकते। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अभी अपने वकीलों से इसके खिलाफ अपील करने पर राय मशवीरा कर रहा है।इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर लगे आरोपों की सुनवाई शुक्रवार को होगी। यदि एंडरसन दोषी पाए जाते हैं तो उन पर चार मैचों तक का प्रतिबंध लग सकता है।

अपनी राय दें