• हमास 24 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमत

    फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र की ओर से 24 घंटे के संघर्ष विराम समझौते को मान लिया। इससे पहले शनिवार को संयुक्त राष्ट्र के आग्रह पर इजरायल ने 24 घंटे का मानवीय संघर्ष विराम मान लिया था, ...

    गाजा/जेरूसलम !    फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र की ओर से 24 घंटे के संघर्ष विराम समझौते को मान लिया। इससे पहले शनिवार को संयुक्त राष्ट्र के आग्रह पर इजरायल ने 24 घंटे का मानवीय संघर्ष विराम मान लिया था, लेकिन हमास के हमले जारी रहने के कारण रविवार को उसने फिर से हमले शुरू कर दिए। गाजा में हमास मूवमेंट और इजरायली सेना के बीच संघर्ष का रविवार को 20वां दिन था। संघर्ष आठ जुलाई से शुरू हुआ। इस संघर्ष के दौरान अभी तक 1000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।इजराल की तरफ 46 लोग मारे गए हैं जिनमें 43 सैनिक शामिल हैं।हमास के प्रवक्ता सामी अबू जुहरी ने गाजा में एक टेक्स्ट संदेश जारी कर कहा, "संयुत राष्ट्र के हस्तक्षेप और अपने लोगों की हालत पर ध्यान रखते हुए रविवार 2 बजे दिन से फिलिस्तीनी पक्ष 24 घंटे के संघर्ष विराम रखने पर सहमत है।" इस संदेश के बाद संघर्ष विराम लागू हो गया।काहिरा में शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने ईद उल-फित्र के मद्देनजर गाजा पट्टी में बिनाशर्त मानवीय संघर्ष विराम का आग्रह किया था। संयुक्त राष्ट्र के आग्रह पर इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने शनिवार रात 24 घंटे के लिए गाजा में संघर्ष-विराम को मंजूरी दी थी। लेकिन इजरायल का संघर्ष विराम रखने के फैसले को तब झटका लगा जब हमास ने कहा कि वह इजरायल पर हमला नहीं रोकेगा। हमास ने अपने रॉकेट हमले जारी रखे।हमास आंदोलन ने रविवार को कहा कि गाजा पट्टी से इजरायली सेना की पूर्ण वापसी होने तक संघर्ष-विराम की गारंटी नहीं है और वह इसे मंजूर नहीं करता है।हमास के प्रवक्ता सामी अबू जुहरी ने कहा, "कोई भी मानवीय संघर्ष-विराम जिसमें गाजा की सीमा के भीतर कब्जा जमाए सैनिकों की वापसी सुनिश्चित नहीं हो, नागरिकों को उनके घर वापसी की इजाजत नहीं हो और घायलों को सुरक्षित निकालने की गारंटी नहीं हो, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।"हमास के रुख के बाद इजरायल ने हमला बहाल कर दिया जिसके बाद रविवार को हवाई हमलों में कम से कम पांच फिलिस्तीनी मारे गए। इजरायली सेना ने कहा कि उसने अस्थायी संघर्ष-विराम समाप्त करते हुए गाजा पट्टी पर हमला बहाल कर दिया है। इस आशय की जानकारी देने वाले अधिकारी ने कहा, "हमास के लगातार रॉकेट हमले जारी रखने को देखते हुए इजरायल के रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में अपना हवाई, नौसैनिक और जमीनी हमला अब फिर से शुरू करने का फैसला किया है।"

अपनी राय दें