• वेंकैया बोले, 2 माह में मोदी सरकार ने किए सराहनीय काम

    केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सत्ता संभालने के दो माह के दौरान सराहनीय काम किए हैं।...

    हैदराबाद !   केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सत्ता संभालने के दो माह के दौरान सराहनीय काम किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के प्रयासों में जुटी है। यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि पूर्व की संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई थी और मोदी सरकार उसे वापस पटरी पर लाने में जुटी हुई है। उन्होंने पूर्व सरकार पर भारी कर्ज का बोझ लाद देने का भी आरोप लगाया।नायडू ने कहा कि मोदी के शपथग्रहण में दक्षेस देशों के नेताओं को आमंत्रित कर प्रधानमंत्री ने अच्छा संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया और भारत को नव सृजित ब्रिक्स बैंक का पहला अध्यक्ष चुना गया।नायडू ने कहा कि सरकार ने अपने पहले बजट में कई विकासोन्मुखी कदम उठाए हैं और निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया है। उन्होंने कहा, "सरकार ने लोगों में भविष्य को लेकर विश्वास पैदा किया है। इसने देश को पेश आ रही कई समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास भी शुरू कर दिया है।"मंत्री ने दावा किया कि सरकार रेलवे को मजबूत करने के प्रयास में जुटी है और लंबित परियोजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है।नायडू ने कांग्रेस पर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार के हर फैसले में मीनमेख निकालने का आरोप लगाया और कहा कि 10 वर्षो के संप्रग के कार्यकाल में इस कारण से या उस कारण से कोई फैसला नहीं लिया।

अपनी राय दें