• इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत का पलड़ा होगा भारी

    भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो उसका पलड़ा ज्यादा भारी रहेगा। तीसरा टेस्ट रविवार से शुरू होना है। लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट 95 रनों से जीतकर भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में पिछले दस टेस्ट मैचों में कोई भी जीत हासिल करने में नाकाम रहे इंग्लैंड के लिए दबाव बेहद ज्यादा होगा। अगर भारत तीसरा टेस्ट भी जीतने में कामयाब होता है तो श्रृंखला वह 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर लेगा। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था।...

    साउथहैंप्टन (इंग्लैंड) | भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो उसका पलड़ा ज्यादा भारी रहेगा। तीसरा टेस्ट रविवार से शुरू होना है। लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट 95 रनों से जीतकर भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में पिछले दस टेस्ट मैचों में कोई भी जीत हासिल करने में नाकाम रहे इंग्लैंड के लिए दबाव बेहद ज्यादा होगा। अगर भारत तीसरा टेस्ट भी जीतने में कामयाब होता है तो श्रृंखला वह 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर लेगा। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था।बल्लेबाजी में मुरली विजय शानदार लय में हैं और उन्होंने दो टेस्ट की चार पारियों में अब तक 317 रन बना लिए हैं। विजय के अलावा इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार भी इस टेस्ट श्रृंखला में भारत के लिए मैच जीताने वाले खिलाड़ी साबित हुए हैं। खासकर भुवनेश्वर ने तो बल्लेबाजी से भी मैच का रूख बदला है।भुवनेश्वर अभी तक इस श्रृंखला में 11 विकेट हासिल कर चुके हैं जबकि इशांत के नाम 12 विकेट हैं। दिलचस्प बात यह है कि श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में भी भुवनेश्वर तीसरे स्थान पर हैं। विजय पहले और इंग्लैंड के जो रूट 209 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस श्रृंखला में विराट कोहली का प्रदर्शन जरूर चिंता वाली बात है। वहीं स्टूअर्ट बिन्नी का योगदान भी कुछ खास नहीं रहा है। कोहली ने अब तक श्रृंखला में 8. 50 की औसत से केवल 34 रन बनाए हैं। हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हुए बिन्नी ने भी अभी तक पूरी श्रृंखला में केवल 88 रन बनाए हैं जबकि केवल एक विकेट उनके खाते में आया है। बिन्नी ने हालांकि ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक बना कर भारत के लिए मैच जरूर बचाया था। ऐसी चर्चा है कि भारत तीसरे टेस्ट में छह बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतर सकता है। ऐसे में बिन्नी की जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है।इंग्लैंड की बात करें तो मेजबान टीम के लिए दबाव बेहद ज्यादा है। खासकर कप्तान एलिस्ट कुक के सामने खुद को साबित करने की चुनौती है। टेस्ट मैंचों मे 25 शतक जमा चुके कुक ने पिछले 27 पारियों से कोई भी शतकीय पारी नहीं खेली है। रवींद्र जडेजा से विवाद के मामले में फंसे इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन तीसरे टेस्ट में खेलेंगे। उनकी मामले की सुनवाई एक अगस्त को होनी है। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उन पर चार टेस्ट मैच तक प्रतिबंध लग सकता है। ऐसे में चौथे और पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड की मुश्किल और बढ़ जाएगी।


अपनी राय दें