• राष्ट्रमंडल खेल (निशानेबाजी) : 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे प्रकाश

    भारत के प्रकाश नानजप्पा शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुषों की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। प्रकाश ने क्वालीफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया। प्रकाश ने बैरी बडन शूटिंग रेंज में आयोजित क्वालीफिकेशन में कुल 580 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इंग्लैंड के स्टीवर्ट नैंगले 578 अंकों के साथ दूसरे और आस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली 574 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।...

    ग्लासगो | भारत के प्रकाश नानजप्पा शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुषों की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। प्रकाश ने क्वालीफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया। प्रकाश ने बैरी बडन शूटिंग रेंज में आयोजित क्वालीफिकेशन में कुल 580 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इंग्लैंड के स्टीवर्ट नैंगले 578 अंकों के साथ दूसरे और आस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली 574 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।प्रकाश ने पहली सीरीज में 97, दूसरी सीरीज में 96, तीसरी सीरीज में 95, चौथी सीरीज में 99, पांचवीं सीरीज में 97 और छठी सीरीज में 96 अंक हासिल किए। भारत के ओम प्रकाश ने क्वालीफिकेशन में 568 अंक हासिल किए लेकिन वह अगले दौर के लिए योग्यता हासिल नहीं कर सके।भारत ने निशानेबाजी में अब तक एक स्वर्ण और एक रजत जीता है। अभिनव बिंदा और मलायका गोयल ने शुक्रवार को क्रमश: स्वर्ण और रजत पर निशाना लगाया था।


अपनी राय दें