• सी-सैट को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा

    यूपीएससी की परीक्षा में सी-सैट के खिलाफ सड़क से संसद तक भारी हंगामा हुआ।...

     संसद में विपक्षी दलों ने समस्या को लेकर बनाया दबाव  सरकार ने कही जल्द निराकरण की बात, छात्रों का प्रदर्शन जारी नई दिल्ली !   यूपीएससी की परीक्षा में सी-सैट के खिलाफ  सड़क से संसद तक भारी हंगामा हुआ। रेलभवन के पास सैकड़ों छात्रों ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए प्रदशर््न करते हुए कहा कि सरकार दिखावा कर रही है। छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने जमकर बल का प्रयोग किया। दूसरी ओर संसद में जदयू, राजद व सपा के विरोध के बाद सरकार ने सफाई दी कि जल्द ही इस बारे में फैसला कर लिया जाएगा। कार्मिक राज्य मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि एडमिट कार्ड दिए जाने का ये मतलब नहीं कि सरकार ने कोई फैसला ले लिया है। लोकसभा में पप्पू यादव और कांग्रेस की सांसद रंजीता रंजन के विरोध के बाद सरकार हरकत में आई। जदयू नेता शरद यादव सहित अन्य पार्टियों के विरोध के बाद इस मामले पर राज्यसभा में बयान देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमें छात्रों से हमदर्दी है और उनके हितों की अनदेखी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इस मसले को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है और उसके बाद पैटर्न पर फैसला हो जाएगा। जितेंद्र सिंह ने आश्वस्त किया कि एडमिट कार्ड जारी होना यूपीएससी के कैलेंडर के मुताबिक है और छात्रों को इससे चिंतित होने की जरूरत नहीं है। ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब यूपीएससी ने 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को गुरुवार से एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया था। 

अपनी राय दें